एजे स्टाइल ( AJ STYLES ) का असली नाम एलेन नील जोंस हैं, एजे स्टाइल का जन्म जन्म 2 जून 1977 को कैलेफोर्निया के जैकसोनवील नाम के शहर में हुआ था, एजे अभी वर्तमान में WWE के स्मैक डाउन ब्राण्ड में हैं और वो जॉर्जिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में रहतें हैं.
.
एजे स्टाइल ( AJ STYLES ) का रेसलिंग और WWE तक का सफर

1996 में जॉनसन हाई स्कुल से पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए एंडरसन युनिवर्सिटी में दाखिला लिया था, एजे को बचपन से ही रेसलिंग का शौक इसलिए उन्होंने युनिवर्सिटी को बीच में ही छोड़ दिया और रेसलिंग के सफर में निकल पड़े, एजे गरीब परिवार से थे रेस्लिग़ सिखने के लिए उनके घर में टीवी तक नहीं था, उन्होंने पैसे कमाने के लिए घास काटी और एम्बुलेंस भी चलाई थी
युनिवर्सिटी छोड़ने के बाद एजे ने अपने दोस्तों के साथ प्रो रेसलिंग क्लब से जुड़े और रेसलिंग सीखना शुरु की, उनके ट्रेनर रिक माइकल रहे थे.
एजे ने 1998 में नेशनल चैंपियनशिप रेसलिंग NCW में मिस्टर ओलंपिया नाम से किया अपना पहला डेब्यू था, उन्होंने अपना पहला मैच मास्क पहन के खेला था और उसमे जीत भी हासिल की थी. अगस्त 1999 में एजे ने NCW चैंपियनशिप अपने नाम की और 2001 तक वो छोटे बड़े मचों का हिस्सा बनते रहे लेकिन 2001 में उनकी किस्मत चमकने वाली थी.
साल 2001 में एजे को वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप रेसलिंग WCW ने साइन कर लिया जहाँ एजे ने एयर पेरिस के साथ एयर स्टाइल के नाम से एक टैग टीम बनाई थी, लेकिन उसी साल WWE ने WCW को खरीद लिया और WCW से सिर्फ बड़े स्टार्स को WWE में साइन किया था और एजे WCW में नए थे जिस कारण उन्हें WWE से भर होना पड़ा था.
2002 में एजे ने WWE में आने के लिए 2 जिसमे वो कामयाब हुए, WWE ने एजे को कांट्रेक्ट दे दिया और रेसलिंग सिखने के लिए हार्ट लैंड रेसलिंग असोसिएशन में भेजा, लेकिन एजे ने निजी कारणों के वजह से ये ऑफर ठुकरा दिया और ROH जॉइन कर लिया जहाँ उन्होंने समोआ जो और सीen पंक जैसे बड़े बड़े दिग्गजों को हराया, इसके बाद उन्होंने 2002 में TNA भी जॉइन किया जहाँ उन्होंने 2 बार TNA हेवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की साथ ही TNA ट्रिपल क्राउन को पांच बार जीता है. यह तक पहुचने के बाद एजे ने बहुत नाम कमा लिया था जिसका आगे चलके उन्हें अच्छा फायदा होने वाला था.
20 जनवरी 2016 को एजे ने WWE जॉइन कर लिया, 24 जनवरी 2016 को पे पर व्यू रॉयल नंबर में एजे ने सबको चौकाते हुए 3 नंबर में एंट्री ली थी लेकिन केविन ओवेंस ने उन्हें सिर्फ 30 मिनट में ही हरा दिया, एजे की पहली फ्यूड क्रिस जेरिको के साथ शुरू हुई थी.
एजे का परिवार

एजे ने साल 2002 में वेंडी जोंस से शादी की जो एक स्कूल टीचर हैं, उनके तीन बेटे है, 3 मई 2005 को एजेय जोंस, 14 फरवरी 2007 एव्री जोंस, 15 सितंबर 2009 को एल्बे जोंस ने जन्म लिया था. 8 अक्टूबर 2014 एजे और वेंडी को एक लड़की हुई जिसका नाम एनी जोंस है. एजे ने अपने टैटू के नीचें अपने चरों बच्चों की डेट ऑफ़ बर्थ गूदवाए हैं.
चैपियनशिप
WWE चैंपियनशिप
एजे अब तक 2 बार WWE चैंपियनशिप जीतें हैं, 11 सितंबर 2016 के पे पर व्यू बैकलैश में एजे ने डीन एमब्रोस को हरा कर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की जो 140 दिनों तक बरकरार रही जिसे एजे जॉन सीना के हातों गवा बैठे थे. इसके बाद 7 नवंबर 2017 के स्मैक डाउन के शो में एजे ने जिंदर महल को हरा कर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की जो एक साल से भी ज्यादा 371 दिनों तक बरकारा रही थी हिसे एजे डेनियल ब्रायन के हाथों गवा बैठे थे.
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप
8 जून 2020 को स्मैक डाउन में एजे ने सैमी जेन को हरा कर पहली बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की जो 74 दिनों तक बरकरार रही थी, एजे ने ये चैंपियनशिप जेफ़ हार्डी के हातों गवा डी थी.
यूनीवर्सल चैंपियनशिप
7 जुलाई 2017 को एजे ने केविन ओवेंस को हराकर पहली बार यूनीवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी जो 17 दिनों तक बरकरार रही थी जिसे एजे, केविन के हातों गवा बैठे थे. 25 जुलाई 2017 को स्मैक डाउन में एजे ने दो बार केविन को हरा कर दूसरी बार यूनीवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की जो 75 दिनों तक बरकरार रही थी जिसे एजे किंग कोर्बिन के हातों गवा बठे थे.
14 जुलाई 2019 को पे पर व्यू एक्सट्रीम रूल्स में एजे ने रिओशे को हरा कर तीसरी बार यूनीवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की जो 134 दिनों तक बरकरार रही जिसे एजे रे मिस्टीरियो के हातों गवा बठे थे.