जिंदर महल ( Jinder Mahal ) का असली नाम युवराज सिंह देसी है, इनका जन्म 19 जुलाई 1986 को कैलगरी, अल्बर्टा, कैनाडा में हुआ था, WWE में फैंस उन्हें टाइगर राजा सिंह के नाम से जानतें हैं.
जिंदर महल ( Jinder Mahal ) का रेसलिंग और WWE तक का सफर
महल ने कैलगरी युनिवर्सिटी से कॉमयूनीकेशन और बिजनस में डिग्री हासिल की है, महल देशी पंजाबी सिख हैं,वो दो भाषा इंग्लिश और पंजाबी जानतें हैं, महल से पहले भी उनके परिवार से कई दिग्गज रेसलर रेसलिंग में रह चुकें हैं, उनके चाचा गामा सिंह पूर्व में WWE सुपरस्टार रह चुके हैं, उन्होंने रिक बोग्नर के साथ रेसलिंग सिखना शुरू किया था.
महल ने रेसलिंग करियर की शुरुआत अल्बर्टा के कैलगरी में मार्शल आर्ट्स फिटनेस सेंटर में रिक बोग्नर के साथ की, इसके बाद उन्होंने प्रीमियर मार्शल आर्ट्स रेसलिंग (PMW) में अपने रेसलिंग करियर को आगे बढाया, जहाँ उन्होंने एलन कोएज और गेरी मोरौ के साथ रेसलिंग सीखी, महल ने साल 2008 से 2010 तक PAW हेवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल अपने पास रखा था. महल ने ग्रेट नॉर्थ रेसलिंग GNW में भी हिस्सा लिया, जहाँ उनकी फ्यूड हनीबल और समोआ जो जैसे दिग्गज रेसलर के साथ हुई थी.
इसके बाद उन्होंने 2010 में FCW का साथ साइन किया, जहाँ उन्होंने अपने पंजाबी गिमिक के साथ रेसलिंग शुरू की, इस गिमिक में उन्होंने पगड़ी पहनी हुई थी. अपने रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाते हुए महल ने 29 अप्रैल 2011 को स्मैक डाउन के शो में अपना कदम रखा, इस शो में उन्होंने द ग्रेट खली और उनके मैनेजर रंजन सिह को पंजाबी भाषा में बोल कर बधाई दी, यहाँ उनकी फ्यूड टेड डीबियासी, जे उसो, शेमस और द ग्रेट खली के साथ शुरू हुई थी.
17 जून के स्मैक डाउन के शो में महल ने अपना पहला डेब्यू मैच खेला इस मैच में उन्होंने व्लादिमीर कोज़लोव को हराया था, 5 सितंबर को WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए उनका और खली का मैच इवान बॉर्न और कोफी किंग्स्टन के साथ हुआ, इस मैच में महल कर गये, ये WWE में उनकी पहली हर थी.
इसके बाद 14 अक्टूबर के एपिसोड में महल ने 41-मैन बैटल रॉयल में हिस्सा लिया और अंतिम तीन एलिमिनेशन तक टिके रहे लेकिन बदकिस्मती के चलते रैंडी ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था. WWE में महल ने कई दिग्गजों को अपने रेसलिंग स्किल के दम पर धुल चटाई है, एक अच्छा रेसलर बनने में महल के परिवार का भी बड़ा योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें – रोमन रेंस (roman reings)
जिंदर महल ( Jinder Mahal ) का परिवार
महल का जन्म 19 जुलाई 1986 को एक सिख परिवार में हुआ था, उनके चाचा के नाम गामा सिंह हैं.
महल की चैंपियनशिप
WWE चैंपियनशिप – महल ने अब तक 1 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की हैं, 21 मई 2017के पे पर व्यू में बैकलैश में महल और WWE के जानेमाने हील रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर एक मैच हुआ, महल ने ऑर्टन को हरा कर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी, आप को बता दे कि महल ही भारत के एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप के टाइटल को अपने नाम किया है, महल के पास ये चैंपियनशिप 170 दिनों तक बरकरार रही थी जिसे महल, एजे स्टाइल से हर गये थे.
WWE यूनाइटेडस्टेट चैंपियनशिप – महल अब तक यूनाइटेडस्टेट का टाइटल 1 बार अपने नाम कर चुकें हैं, 8 अप्रैल 2018 के पे पर व्यू रेसलमेनिया 34 में महल ने रैंडी ऑर्टन को हरा कर पहली बार WWE यूनाइटेडस्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की, ये चैंपियनशिप 8 दिनों तक बरकरार रही थी जिसे महल, जैफ हार्डी से हर गये थे.
WWE 24 / 7 चैंपियनशिप – महल 2 बार WWE 24 / 7 चैंपियनशिप अप्बे नाम कर चुकें हैं.
महल से जुड़ी रोचक बातें
महल की लम्बाई 6 फीट 4 इंच है, उनका वजन लगभग 116 किलो है, उनकी चेस्ट 46 इंच हैं. उनकी आँखों का रंग गहरा भूरा और बालो का रंग काला है, वो एक कैनेडियन हैं, उनकी रूचि मूवी देखना और वीडियो गेम खेलना है. जॉन सीना, शौन माइकल और अंडर टेकर उनके पसिंददा रेसलर हैं. वे शादीशुदा नहीं हैं और वो स्मोक, ड्रिंक या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करतें है. उनकी सालाना इनकम लगभग 300 हजार डॉलर है.
महल ने अब तक WWE में 510 मैच खेलें हैं जिसने से वो 411 जीतें, 94 हार और 5 मैच ड्रा हुए हैं. उनके सिग्नेचर मूव्स कर्वट, नी लिफ्ट, मल्टीप्ल नी ड्रॉप्स, नैकब्रेकर, रिवर्स एसटी, डबल अंडरहुक सुप्लेक्स, हैंगमैन और हाई नी हैं, WWE में महल के मैनेजर होर्न्सवोगल, लाना और सिंह ब्रदर्स रह चुकें हैं.
खली की तरह महल ने भी रेसलिंग इंडस्ट्री में भारत का गौरव बढाया है, WWE में वो गर्व से कहतें हैं कि मुझे मेरे भारतीय होने में नाज है, WWE में वो जाने नाने रेसलरों में से एक हैं, उनकी फिजिक काफी अच्छी है जिस करण उन्हें हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है.