ट्रिपल एच ( Triple H ) का असली नाम पॉल माइकल लेवेस्क है, उनका जन्म 27 जुलाई 1969 को न्यू हैम्पशायर में पैदा हुए थे. वर्तमान में उनकी उम्र 51 साल है और वो NXT के मैनेजर हैं.
ट्रिपल एच ( Triple H ) का रेसलिंग सफर और WWE से जुड़ना

लेवेस्क ने 1987 में हाई स्कूल की पढाई की, लेवेस्क को उन्नीस साल की उम्र में उन्हें टीनेज मिस्टर न्यू हैम्पशायर के ताज से नवाजा गया था, इसके बाद वो टेड आर्सिडी से मिले और रेसलिंग सिखने के बारे में बात की, टेड आर्सिडी ने लेवेस्क को बताया कि वो रेसलिंग सिखने के लिए किलर कोवालास्की रेसलिंग स्कूल में एडमिशन ले, 1992 में लेवेस्क ने कोवालास्की में अपना दाखिला कराया और अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी.
1 नवम्बर 1992 में लेवेस्क ने अपना पहला मैच टोनी रॉय से लड़ा था. इसके बाद लेवेस्क ने इंडीपेंडेंट रेसलिंग फ़ेडरेशन (IWF) जॉइन किया जहाँ उन्होंने अपना रिंग नेम टेरा राइजिंग रखा था, लेवेस्क ने उसी साल IWF हेवीवेट चैम्पियनशिप अपने नाम की थी. लेवेस्क ने IWF अन्य मैच भी खेले, अब तक वो अच्छी खासी रेसलिंग सिख चुके थे, जिसका आगे चल कर लेवेस्क को रेसलिंग करियर में बहुत फायदा होने वाला था.
साल 1994 की शुरुआत में लेवेस्क ने विश्व चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCW) जॉइन की, जहाँ उन्होंने अपना रिंग नेम टेरा राइजिंग रखा था, WCW में उनका पहला मैच ब्रायन आर्मस्ट्रांग के साथ हुआ था, इस मैच में लेवेस्क ने जीत अपने नाम की थी. साल 1994 के बीच में उन्होंने अपना नाम टेरा राइजिंग से बदल कर पॉल लेवेस्क कर दिया और इस समय तक उन्होंने पेडिग्री का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, अब तक लेवेस्क रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी नाम कम चुके थे.
जनवरी 1995 में वर्ल्ड रेसलिंग फिड्रेशन WWF ने लेवेस्क को साइन कर लिया था, ये लेवेस्क की रेसलिंग करियर में बहुत बड़ी कामयाबी थी, इस मुकाम तक पहुचने के लिए लेवेस्क को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. इसी साल लेवेस्क का विवाद ड्यूक “द डंपस्टर” ड्रो से हो गया, जिस करण उन्हें कुछ समय के लिए WWF से बहार होना पड़ा था.
ट्रिपल एच ( Triple H ) एच का परिवार
लेवेस्क के पिता का नाम और माँ का नाम है. उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम लिन लेवेस्क है.
साल 1996 से 2000 तक लेवेस्क का रिश्ता जोनी लॉरर के साथ रहा था, इसके बाद 25 अक्टूबर 2003 को लेवेस्क ने स्टीफ़ेनी मैकमैहन से शादी की जो खुद एक अच्छी वुमन रेसलर हैं, आप को बता दें की स्टीफ़ेनी मैकमैहन WWE के मालिक विंस मैकमैहन की बेटी हैं, विंस मैकमैहन के बेटे का नाम शेन मैकमैहन हैं. 8 जनवरी 2006 को WWE ने बताया की लेवेस्क और स्टीफ़ेनी को बच्चा होने वाला है, गर्भावस्था के चलते भी स्टीफ़ेनी मैकमैहन ने WWE का सारा काम संभाला था, 24 जुलाई 2006 को लेवेस्क और स्टीफ़ेनी को एक बेटी हुई जिनका नाम अरोरा रोज़ लेवेस्क रखा गया था, 28 जुलाई 2008 को लेवेस्क और स्टीफ़ेनी को दूसरी बेटी हुई जिनका नाम मर्फ़ी क्लेयर लेवेस्क रखा गया था.
एच की चैंपियनशिप

WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप – एच ने 1 बार WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है, डी जनरेशन एक्स में एच और उनके साथी शौन माइकल थे, 13 दिसंबर 2009 के पे पर व्यू TLC में डी जनरेशन एक्स का मुकाबला बिग शो और क्रिश जेरिको से हुआ था, एच ने इन दोनों को हरा कर पहली बार WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था. ये टाइटल 57 दिनों तक बरकरार रहा था.
WWE वर्ल्ड हेवी वेट चैंपियनशिप – एच अब कट 4 बार WWE वर्ल्ड हेवी वेट चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकें हैं. 2 सितंबर 2002 को एच को WWE वर्ल्ड हेवी वेट चैंपियनशिप का टाइटल मिला था. 15 दिसंबर 2002 सर्वाइवर सिरिस में एच ने शौन माइकल को हरा कर दूसरी बार WWE वर्ल्ड हेवी वेट चैंपियनशिप अपने नाम की, ये चैंपियनशिप 280 दिनों तक बरकरार रही थी. 14 दिसंबर को गोल्ड बर्ग को हरा कर तीसरी बार वर्ल्ड हेवी वेट का टाइटल अपने नाम किया था, 12 सितंबर को एच ने रैंडी ऑर्टन को हरा कर चौथी बार वर्ल्ड हेवी वेट का टाइटल अपने नाम किया था, ये टाइटल 85 दिनों तक बरकरार रहा था.
WWE चैंपियनशिप – एच अब तक 9 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकें हैं.
किंग ऑफ़ द रिंग – एच ने मैन काइंड को 19 मिनट में हरा कर पहली बार किंग ऑफ़ द रिंग का ख़िताब पहली बार अपने नाम किया था.
स्लैमी अवार्ड – एच को अब तक तीन बार स्लैमी अवार्ड से नवाजा जा चूका है.
WWE इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप – एच अब तक 5 बार WWE इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकें हैं, 21 अक्टूबर 1986 को रॉ के एक शो में एच ने मार्क मेरो को हरा कर पहली बार WWE इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप अपने नाम की थी, 30 अगस्त 1998 को समर स्लैम में द रॉक को हरा कर दूसरी बार WWE इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप अपने नाम की, 3 अप्रैल 2001 को स्मैक डाउन के शो में एच ने क्रिस जेरिको को हरा कर तीसरी बार इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम की थी, 16 अप्रैल 2001 रॉ के शो में अच् ने जैफ हार्डी को करा कर चौथी बार इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था.
एच की महत्वपूर्ण बातें
फिल्म – Blade: Trinity, द गेम, दैट डैम गुड, D-जनरेशन X नामक फिल्मों में एक पिशाच का रोल निभाया है.