ब्रॉक लैसनर ( brock lesnar ) का असली नाम एडवर्ड हैं, उनका का जन्म 12 जुलाई 1977 में वेबस्टर, डकोटा में हुआ था, उनकी उम्र 42 साल है और वो वर्तमान में WWE के स्मैक डाउन ब्रांड में हैं, WWE में फैंस उन्हें द बीस्ट के नाम से जानतें हैं.
ब्रॉक लैसनर ( brock lesnar ) ka रेसलिंग और WWE तक का सफर
बिस्ट ने अपनी पढाई वेबस्टर हाई स्कूल में की, उन्होंने बचपन स्कूल से ही कुश्ती करना शुरू कर दिया था, उन्हें स्कोलरशिप भी मिली जिससे उन्होंने मिनेसोटा कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई जारी राखी, कॉलेज में लैसनेर के रूम पार्टनर शेल्टन बेजामिन रहे, जो उन दिनों लैसनेर के कुश्ती की ट्रेनिग दिया करते थे. साल 1999 में लैसनेर ने NCCA हेवीवेट चैंपियन रहे थे, कॉलेज के चार सालों के दौरान लैसनेर का रिकॉर्ड 106 – 05 रहा था.
लैसनर ने साल 2000 में कॉलेज छोड़ा और WWE के साथ कांट्रेक्ट साइन किया था, उन्हें रेसलिंग सिकने के लिए ओहायो वेली OVW में भेजा गया, लैसनेर ने वहाँ द मिनेसोटा स्ट्रेचिंग स्क्रू से एक टैग टीम बनाई, इस टैग टीम में दूसरे मेम्बर लैसनेर के पुराने रूम मेट शेल्टन बेजामिन थे.
द मिनेसोटा स्ट्रेचिंग स्क्रू ने तीन बार OVW टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. लैसनेर ने OVW में कई डार्क मैच खेले, WWE में उनकी मुलाकात पॉल हेमन से हुई, जो उनके मनेजर बन गये थे, अब तक लैसनर अच्छी खासी रेसलिंग सीख गये थे जिसे देख WWE ने उन्हें में रोस्टर में बुला लिया था.
18 मार्च 2002 में लैसनर पहली बार रॉ के एपिसोड में दिखे, ब्रॉक ने दर्शकों के बीच में से धमाके दार एंट्री लेते हुए सभी चौकाया और अल स्नो, मेवन और स्पाइक डडली पर अटैक किया था. पॉल हेमन ने निर्णय लिया की वो ब्रॉक के एजेंट बनेगे और पॉल ने उन्हें द नेक्स्ट बिग थिंग नाम दिया था. 21 अप्रैल 2002 को ब्रॉक का का पहला मैच जैफ हार्डी के साथ हुआ था, इस मैच में ब्रॉक ने हार्डी को नोक आउट किया था. 22 अप्रैल को ब्रॉक ने जेफ़ के भाई मैट हार्डी को भी एक मैच में हरा दिया था.
22 जुलाई 2002 को ब्रॉक स्मैक डाउन में दरफ हो गये, वह उनका पहला मैच हल्क होगन क्र साथ हुआ था जिसमे ब्रॉक को जीत मिली, इसके बाद 2002 के पे पर व्यू समर स्लैम में ब्रॉक और द रॉक का मैच हुआ, इस मैच में भी ब्रॉक ने जीत अपने नाम की, आप को बता दे की ब्रॉक ही ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी, ये ब्रॉक की बहुत बड़ी कामयाबी थी.
ब्रॉक बहुत तेजी से कामयाबियां हासिल कर रहे थे, 2002 के पे पर व्यू एन फॉरगिवन में उनका मैच द अंडर टेकर के साथ हुआ, ये मैच उस साल के बहतरीन मचों में से एक रहा, लेकिन इस मैच में दोनों ही दिग्गज डिसक्वालीफ़ाय हो गये थे. इसके बाद पे पर व्यू सर्वाइवर सिरिस में ब्रॉक के सामने बिग शो थे, पॉल हेमन ने ब्रॉक को इस मैच में लड़ने से मन किया था लेकिन ब्रॉक ने उनकी एक न सूनी और वो इस मैच के लिए तैयार हो गये, पॉल हेमन ने ब्रॉक को धोखा दिया और बिग शो को जितने में मदद की, बिग शो ने ब्रॉक को पिन करके हराया और WWE ये ब्रॉक की पहली हर थी जो पिन करके हुई थी. ब्रॉक के साथ हुए इस धोखे को देख फैंस का दिल पसीज गया, ब्रॉक को इसका भी अच्छा फायदा हुआ और वो फेस बन गए थे.
ब्रॉक का परिवार

बीस्ट का जन्म 12 जुलाई 1977 को डकोटा में हुआ था, उनकी माँ का नाम स्टेफ़नी और पिता का नाम रिचर्ड है, ब्रॉक के दो भाई और एक बहन हैं, बहन का नाम ब्रैंडी है.
6 मई 2006 को ब्रॉक ने सेबल से शादी की, सेबल भी WWE का हिस्सा रह चुकीं हैं. ब्रॉक के दो बेटें है जिनका नाम टर्क और ड्यूक है.
ब्रॉक की चैंपियनशिप

युनिवर्सल चैंपियनशिप
ब्रॉक अब तक 3 बार युनिवर्सल चैंपियनशिप रह चुकें हैं, साल 2017 के पे पर व्यू रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक ने गोल्ड बर्ग को हरा कर पहली बार युनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की जो 504 दिनों तक बरकरार रही जिसे ब्रॉक रोमन रेंस के हातों गवा बैठे थे.
इसके बाद 2 नवम्बर 2018 को दूसरी बार ब्रॉक युनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया और 14 जुलाई 2019 को पे पर व्यू एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस को हरा कर तीसरी बार युनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की जो 28 दिनों तक बरकरार रही जिसे ब्रॉक, दोबारा सैथ रॉलिंस के हातों गवा बैठे थे.
किंग ऑफ़ द रिंग
बीस्ट ने टेस्ट को 8 मिनट में हरा कर पहली बार किंग ऑफ़ द रिंग का ख़िताब हासिल किया था.
मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक में बिस्ट के सामने अली, एंड्राडे, ड्रियू, कोर्बिन, फिन बैलेर, रिओशे और रैंडी ऑर्टन थे, ब्रॉक ने इन सभी को 19 मिनट में हरा कर पहली बार मनी इन थे बैंक का ख़िताब हासिल किया था.
ब्रॉक से जुड़ी रोचक बातें
ब्रॉक की लंबाइ 6 फुट 3 इंच, वजन 130 किलोग्राम, छातीं 53 इंच, बाइसेप 21 इंच और उम्र 42 साल है. ब्रॉक 25 साल की उम्र में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी.