रैंडी ऑर्टन (randy orton) का असली नाम रैंडल कीथ ऑर्टन हैं, रैंडी अमेरिका के पेशेवर रेसलर हैं इनका जन्म 1 अप्रैल, 1980 को नॉक्सविले संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था, रैंडी की उम्र 40 साल है और वो वर्तमान में WWE के रॉ ब्रांड में हैं.
रैंडी ऑर्टन (randy orton) का रेसलिंग सफर और WWE से जुड़ना
ऑर्टन को बचपन से ही रेसलर बनने का शौक था लेकिन उनके माता पिता ने उने रेसलिंग करने से मन कर दया, इसका करण ये था की रैंडी के पिता को पता था कि रेसलिंग करियर में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और घर से भी दूर रहना पड़ता है.
साल 1998 में रंडी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और अमेरिका मरीन में शामिल हो गये थे, ऑर्टन ने एक साल में ही अपने सुपीरियर के ऑर्डर को नामानने की गलिती की और ऐसा उन्होंने दो बार किया था, इस गलती के करण रैंडी को अपनी नौकरी से हात धोना पड़ा और यही नहीं उन्हें फौजी जेल में 38 दिनों की कद में रखा गया, रैंडी अपनी इस घड़ी के खुद जिम्मेदार थे.
जो होता है अच्छे के लिए होता है, रैंडी ने इस कहावत को सच कर दिखाया, फ़ौज से निकले जाने के बाद रैंडी ने अपने रेसलिंग के सपने को पूरा करने की तयारी शुरू कर दी. 2001 में रैंडी ने WWE से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और रेसलिंग करियर की शुरुआत की, रैंडी को रेसलिंग की ट्रेनिग के लिए ओहायो वैली रैसलिंग OVW में भेजा गया जहाँ उन्होंने जॉन सीना, बतिस्टा और ब्रॉक लैसनर के साथ टट्रेनिंग लेनी शुरू की थी.
ऑर्टने अपना पहला डेब्यू मैच 25 अप्रैल 2002 को स्मैक डाउन शो में किया था, ऑर्टन का मैच हार्ड कोर हाली को हरा कर जीत अपने नाम की थी, सितंबर में रैंडी को रॉ में ड्राफ्ट किया गया, रॉ के डेब्यू मैच में ऑर्टन ने स्टीवी रिचर्ड को हरा कर जीत अपने नाम की, एक मैच में फाइट करते वक्त उनके शोल्डर में चोट लग गई और उन्हें कुछ समय के लिए रेसलिंग से भर होना पड़ा था, रैंडी टीवी में आकर बस अपना ही गुण गान किया करते थे जिससे सभी फैंस नफरत करने लगे, इस नफरत का भी ऑर्टन को अच्छा फायदा हुआ था.
एवोलुशन
इंजरी ठीक होने के बाद रैंडी ने वापसी की और हील गेटअप लिया, रैंडी को लोगों से मिलने वाली नफरत ने इस हील के किरदार में और भी ज्यादा जन दाल डी थी, ऑर्टन हील बनके एवोलुशन के साथ जुड़े, आप को बता दें कि 2002 में एवोलुशन WWE में सबसे बड़ा हील ग्रुप था जिसमें ट्रिपल एच, बटिस्टा और WWE के सबसे बड़े हील रिक फ्लेयर पहले से ही शामिल थे.
पे पर व्यू रेसलमेनिया 20 में ऑर्टन, रिक फ्लेयर और बतिस्टा बनाम द रॉक और मिक फोली के बीच एक वन हांड़ीकैप मैच हुआ था, इस मैच में एवोलुशन को जीत मिली थी. इसके बाद साल 2004 में पे पर व्यू बैकलैश में ऑर्टन और मिक के बीच एक मैच हुआ इस मैच में एवोलुशन का आना मना था, ऑर्टन ने अपने दम पे इस मैच को जीता था, इस वक्त तक रैंडी अच्छा खासा नाम कमा चुके थे.
रैंडी ऑर्टन (randy orton) का परिवार
रैंडी का जन्म का जन्म 1 अप्रैल, 1980 को ऑर्टन नामक परिवार में हुआ था, रैंडी की माँ का नाम एलेन और पिता का नाम बॉब ऑर्टन जूनियर था, ऑर्टन के दादा का नाम बॉब ऑर्टन सीनियर है, ऑर्टन के पिता और दादा दोनों है पेशेवर रेसलर रहे हैं इस करण उन्हें ऑर्टन परिवार में तीसरी पीढ़ी का रेसलर कहा जाता है.
साल 2005 में ऑर्टन ने अपनी गर्लफ्रेंड समंथा स्पेनो के साथ सगाई की और 21 सितंबर 2007 को दोनों ने शादी कर ली थी. साल 2008 को ऑर्टन के परिवार में एक लड़की का जन्म हुआ जिनका नाम एलेना ऑर्टन है, रैंडी ने अपनी बेटी के नाम का टैटू अपने बाएं हट में बनवाया है. साल 2013 में ऑर्टन ने सामंथा से तलक ले लिया और 2015 में ऑर्टन ने किम मैरी केसलर से सगाई की थी.

WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप
ऑर्टन अब तक 4 बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट के टाइटल को अपने नाम कर चुकें हैं, 5 अगस्त 2004 के पे पर व्यू समर स्लैम में ऑर्टन ने क्रिस बेनोइट को हरा कर पहली बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की जो 38 दिनों तक बरकरार रही जिसे रैंडी ट्रिपल एच के हातों गवा बैठे, इसके बाद 3 मई 2011 के स्मैक डाउन के शो में रैंडी ने क्रिसचन को हरा कर दूसरी बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की जो 75 दिनों तक बरकरार रही थी.
ऑर्टन और क्रिसचन की फ्यूड काफी लंबी चली, 14 अगस्त 2011 को समरस्लैम में दो बारा क्रिसचन को हरा कर तीसरी बार वर्ल्ड हेवीवेट का टाइटल अपने नाम किया और 15 दिसम्बर पे पर व्यू TLC में जॉन सीना को हरा कर चौथी बार हेवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
WWE चैंपियनशिप
रैंडी अब तक 10 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकें हैं.
इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप
14 दिसम्बर 2003 के पे पर व्यू आर्मगेडन में रैंडी ने रॉब वैन डाम को हरा कर पहली बार इंटरकोंटीनेंटेल चैंपियनशिप अपने नाम की जो की जो 210 तक बरकरार रही जिसे रैंडी एज के हातों गवा बैठे थे.
यूनाइटेडस्टेट्स चैंपियनशिप
11 मार्च 2018 के पे पर व्यू फ़ास्टलेन में रैंडी ने बॉबी रूड को हराया और पहली बार यूनाइटेडस्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की जो जो 28 दिनों तक बरकरार रही जिसे रैंडी,जिंदर माहल के हातों गवा बैठे थे.