दिग्गज रेसलर रोमन रेंस (roman reings) का असली नाम लिटी जॉसेफ अनोआ’ई है, ये अमेरिका के पेशेवर रेसलर है, इनका जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा के पेंसाकोला में अनोआ ‘ई नामक परिवार में हुआ था. रेंस के जन्म से पहले भी इस परिवार में दिग्गज रेसलर्स का जन्म हुआ है.
रेंस ने अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल से की थी, उसके बाद उन्होंने WWE का नया सफर शुरू किया था, रेंस WWE में बिग डॉग के नाम से भी जाने जाते हैं.
रोमन रेंस (roman reings) का फुटबॉल सफर

ये बात सभी को हैरान करती है कि बिग डॉग ने अपने करियर की शुरुआत रेसलिंग से नहीं बल्कि फुटबॉल से की थी, बिग डॉग ने हाई स्कूल से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था, रेंस ने 2007 में अपना फुटबॉल करियर मिनेसोटा वाइकिंग्स और जैक्सनविल जैगुआर के साथ किया और इसके बाद वो कैनेडा शिफ्ट हो गये जहाँ उन्होंने कनेडियन फुटबॉल लीग को जॉइन किया था, यहाँ उनका फुटबॉल करियर ख़त्म हो गया था, इसके बाद उन्होंने रेसलिंग करियर जॉइन किया और 2010 में WWE ने से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
रेसलिंग सफर और WWE से जुड़ना, रोमन रेंस की कुश्ती
रेंस ने जुलाई 2010 में WWE से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जहाँ उन्होंने फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में रेसलिंग सीखना शुरू किया था, इसके कुछ महीने बाद ही 9 सितंबर 2010 को WWE में अपना डेब्यू कर लिया था.
रेसलिंग सफर में रेंस का पहला मैच पीटर ओंलोव के साथ हुआ था, रेंस ने पीटर ओंलोव को हराया और जीत अपने नाम की, इस रेसलिंग सफर में रेंस ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है.
मेन रोस्टर में डेब्यू
रेंस ने WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू सरवाईवर सीरीस में डीन एम्ब्रोसे और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर द शील्ड के रूप में किया था.
पे पर व्यू सरवाईवर सीरीस में सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल ट्रेड मैच चल रहा था, शील्ड के तीनों दिग्गज ऑडियंस के बीच से धमाकेदार एंट्री लेते हुए आये और बीच मैच में इंटरफेयर करते हुए रायबैक पर अटैक कर दिया था.
रायबैक पहले से ही बेसुध पड़े हुए थे, शील्ड ने अपना डेब्यू करते हुए इसका फायदा उठाया और तीनों ने मिलकर रायबैक को कमेंट्री टेबल में पटक दिया, उनके पटकने का स्टाइल बाद में जो एक फिनिशिंग मूव बन गया, जिसे आज हम ट्रिपल पावर बम के नाम से जानतें हैं. ये शील्ड की अच्छी शुरुआत रही जिसका सीएम पंक को अच्छा खासा फायदा हुआ था.
शिल्ड की शुरुआत ( SHIELD )
शील्ड की शुरुआत सरवाईवर सीरीस के मेन इवेंट से हुई थी, रेंस ने डीन एम्ब्रोसे और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर राइबैक पर हमला किया और सीएम पंक को अपनी WWE चैंपियनशिप को बचने में मदद की, इस तीन लगो की टीम को रेंस में शील्ड नाम दिया, साथ ही उन्होंने बुराई के खिलाफ लड़ने की शपथ ली और खुद को हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस बताया था.
शील्ड का पहला मुकाबला पे पर व्यू टी-एल-सी में रायबैक और टीम हेल नो के सा हुआ था, इस मुकाबले में शील्ड ने जीत अपने नाम की थी, आप को बता दे की ये शील्ड का पहला मेन रोस्टर मैच रहा था.
इसके बाद पे पर व्यू एक्सट्रीम रूल्स में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बिग डॉग और सैथ रॉलिंस का मुकाबला टीम हैल नो के साथ हुआ था, बिग डॉग और सैथ रॉलिंस ने इस मुकाबले को जीता और WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था.
साल 2014 में हुए पे पर व्यू रॉयल रम्बल में शील्ड के मेम्बर रेंस ने 15 नंबर पे एंट्री ली और 12 रेस्लर्स को एलीमिनेट किया, हालाकिं बटीस्टा ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था.
यह भी पढ़ें – WWE का इतिहास, रोस्टर, रोचक तथ्य और भी महत्वपूर्ण जानकारियां | WWE news in hindi
रोमन रेंस (roman reings) का परिवार ( reigns ki family )
रेंस अनोआई समोअन परिवार से हैं, रेंस के जन्म से पहले भी इस परिवार में दिग्गज रेसलर जन्म ले चुकें हैं, रेंस के पिता सिका अनोई और भाई रोसी अनोई दोनों ही पेशेवर रेसलर है. इसके साथ ही द रॉक, उसोस ब्रदर, योकोजुना और उमागा रेंस के चचेरे भाई हैं.
साल 2014 में रेंस ने गलिना जोली बेकर से शादी की जो की रेंस की स्कूल लाइफ की दोस्त थी. साल 2016 में रेंस और गलिना को 2 जुडूवा बच्चे हुए थे, इससे पहले उनकी एक बेटी भी है.
टाइटल

WWE चैंपियनशिप
22 नवंबर 2015 के पे पर व्यू में रेंस ने डीन एम्ब्रोस को मात देकर पहली बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कि जो 22 दिनों तक बरकारा रही थी, इसके बाद 14 दिसम्बर 2015 को रॉ में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कि थी जो 41 दिनों तक बरकरार रही थी, 3 अप्रैल 2016 के पे पर व्यू रेसलमेनिया में रेंस ने तीसरी बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कि जो 77 दिनों तक बरकरार रही थी.
WWE हैवीवेट चैंपियनशिप
साल 2015 में रेंस, केविन ओवेंस, अल्बर्टो डेल रियो और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक फैटेल फोर मैच हुआ, जो भी इस मैच को जीतता वो WWE हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए नोमिनिज़ होनर वाला था, रेंस ये मैच जित गए थे, रेंस अब तक 3 बार WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के टाइटल को अपने नाम कर चुकें हैं.
यूनीवर्सल चैंपियनशिप
ब्रॉक लैसनर और रेंस के बीच WWE यूनीवर्सल चैंपियनशिप को लेकर लंबी फ्युड चली, पे पर व्यू समरस्लैम में रेंस ने ब्रॉक को यूनीवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, रेंस August 19, 2018 को इस मैच को जीत कर पहली बार WWE यूनीवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था, ये चैंपियनशिप 64 दिन तक बरकरार रही थी.
दूसरी बार 30 अगस्त 2020 को पे पर व्यू पे बैक में ट्रिपल ट्रेड मैच में यूनीवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुकें हैं.
यह भी पढ़ें – इस इन रेसलरों को अपने WWE करियर में कभी नहीं हरा पाए रोमन रेंस
रोमन रेंस से जुडी रोचक बातें ( INTERSTING FACT OF ROMAN REIGNS )
- रोसी अनोई रेंस के सग्गे भाई हैं और द रॉक, उसोस ब्रदर रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं.
- 2014 के रॉयल रम्बल में रेंस ने 12 लोगों को एलिमिनेट किया है और ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
- रेंस का ये सपना है कि वो रेसलमेनिया में द रॉक से फाइट करना चाहतें हैं.
- रेंस ने WWE में डेब्यू रोमन लिकी के नाम से FCW में किया था, बाद में WWE ने FCW का नाम बदल कर NXT कर दिया और रेंस ने भी अपना नाम रोमन लिकी से बदल कर रोमन रेंस कर दिया था.
सिग्नेचर और फिनिशिंग मुव्स
सुपर मैन पंच
सामोन ड्रॉप
बिग बूट
स्पेयर
पॉवर बम
ट्रिपल पॉवर बम ( शील्ड )