भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना हैं, जहां टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज से भारत का अगला WTC 2023-25 का चक्र भी शुरू हो जायेगा. इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो विश्व कप 2023 के लिहाज से काफी अहम रहने वाली हैं. वहीं इसके बाद 3 अगस्त से टी20 सीरीज का मजा देखने को मिलेगा.

वेस्टइंडीज दौरे पर एक बार फिर कोहली बन सकते हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तान

वेस्टइंडीज दौरे से BCCI एक अहम फैसला ले सकती है. दरअसल रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए वह वेस्टइंडीज दौरे से आराम ले सकते हैं.

ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली को एक बार फिर तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही यशस्वी जैसवाल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. वहीं केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज दौरे से एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

टेस्ट के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), यशस्वी जैसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

वनडे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जैसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह

टी20 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जैसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने बर्बाद कर दिया इस होनहार क्रिकेटर का करियर, शास्त्री की कोचिंग में था मैच विनर