बहुत जल्द आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने वाला है। इससे खिलाड़ी बहुत ज्यादा पैसा पाते हैं। यही वजह है कि दुनिया के हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह एक बार आईपीएल में जरूर खेल सके। पर भारत के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जो अपने को इस चकाचौंध वाली लीग से हमेशा दूर ही रखते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही दो क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं, जो कि हमेशा से ही आईपीएल से दूरी बनाकर रखते हैं।
ये 2 खिलाड़ी रखते हैं IPL से दूरी
चेतेश्वर पुजारा का नाम हुआ लिस्ट से बाहर
भारतीय क्रिकेट जगत में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का एक अलग ही नाम है। उन्होंने अपने खेल के दम पर अपनी पहचान बनाई हुई है। पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपनी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। आईपीएल के आने वाले सीजन में वो नहीं दिखाई देने वाले हैं।
उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल साल 2014 में खेला था, वह भी टीम किंग्स इलेवन के साथ। इसके बाद उनको कभी भी आईपीएल के तरफ से खेलते हुए नहीं देखा गया। हालांकि चेन्नई ने उन्हें 2021 की नीलामी में जरुर शामिल किया था।
आईपीएल ऑप्शन में अपना नाम उन्होंने बहुत बार दिया, लेकिन उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदती है। यही वजह है कि इस बार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना नाम ही आईपीएल की लिस्ट से बाहर कर लिया है।
वह आईपीएल के मिनी ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं दर्ज करवाए हैं। इस साल इंग्लैंड में पहुंचकर वो काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।
2019 में आखिरी बार खेले हनुमा विहारी
आईपीएल में खेलने वाले लिस्ट में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) दूसरे नंबर पर आते हैं। टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाजों में उनकी गिनती की जाती है। आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी में साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेला था। अगर उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो अभी तक उन्होंने 88.40 की स्ट्राइक रेट से 24 मैचों में 284 रन ही प्राप्त किए हैं।
यही वजह है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी उनको अधिक से अधिक अवसर नहीं देती है, जिसकी वजह से हनुमा (Hanuma Vihari) आईपीएल ऑक्शन में नहीं दिखाई देंगे। आने वाले सीजन में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए वह नजर आ सकते हैं।
Read More-एक साथ 3 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर, कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल