WWE रॉ का शो काफी अच्छा रहा, कम स्टार होने पर भी कंपनी ने फैंस के मनोरंजन के लिये भर पूर कोशिश की, जिसमे WWE काफी हद तक कामयाब भी हुई. शो की शुरूआत कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग से हुई.
आज के शो में पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स के लिए बुक हो चुके दो मैचो के कॉन्ट्रैक्ट साइन हुए. साथ ही कुछ और सैगमेंट भी हुए. हम आपको कुछ उन बातों के बारे में बताने जा रहें, जो रॉ में इशारों इशारों में बताई गई.
यह भी पढ़े : WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिये स्मैक डाउन में दो मैच हुए बुक
WWE रॉ को मिल सकते हैं नये टैग टीम चैंपियन
आज रॉ में बिग शो, रैंडी ऑर्टन की तलाश में रिंग में खड़े थे, तभी एंजल गार्जा और एंड्राडे ने इंटरफेअर करने की कोशिश, बिग शो फाइट के लिए तैयार थे, तभी रिक फ्लेयर ने एंट्री ली और एंजल गार्जा, एंड्राडे की तारीफ करते हुए कहा की ऑर्टन तभी आएंगे, जब उनका मन होगा. तभी अचानक वाइकिंग रेडर्स ने एंट्री ली और एंजल गार्जा और एंड्राडे पर हमला कर दिया. इस दौरान एंजल गार्जा ने एरिक को विंग क्लिपर लगा कर जीत अपने नाम करी और मैच का अंत हुआ.
WWE ने पुरानी दुश्मनी के बाद इन दोनों को साझेदार बनाया है, स्टोरी लाइन में एंजल गार्जा और एंड्राडे की ये साझेदारी इस ओर इशारा करती है कि रॉ को एक नयी टैग टीम मिलेगी, ये नयी टैग टीम स्ट्रीट प्रोफिट्स से हरा कर WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम कर सकती है.
रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस का होगा नो डिसकोलीफीकेशन मैच
आज की रॉ में सैथ रॉलिंस ने बर्डी मर्फी के साथ प्रोमो कट करते हुए बैकस्टेज रे मिस्टीरियो और डोमनिक से कहा की मेरे द्वारा फ्यूचर में तुम्हे और तुम्हारे बेटे को होने वाली तकलीफ के लिए मुझे माफ़ कर दो.
तभी बैकस्टेज से रे मिस्टीरियो और डोमनिक ने भी सैथ रॉलिंस से कहा कि मेरे और मेरे बेटे द्वारा तुम्हारे फ्यूचर को तबहा करने के लिए अभी से माफ़ कर दो, इस सैगमेंट के चलते अचानक एलिस्टर ब्लैक और हम्बर्टों कारिलो ने दखलंदाजी कर सैथपर हमला कर दिया.
मैच में सैथ रॉलिंस ने हम्बर्टों कारिलो को मास्क पहनकर मिस्टीरियो की तरह स्टेयर से आंख पर चोट पहुचने की कोशिश की, लेकिन एलिस्टर ने उन्हें बचा लिया. इस दौरान सैथ ने कारिलो को रोले अप कर हरा दिया.
रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के फ्युड की इस स्टोरी लाइन में एलिस्टर ब्लैक और हम्बर्टों कारिलो की ये दखलंदाजी इस और इशारा करती है कि पीपीवी के वक्त रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस का नो डिसकोलीफीकेशन मैच में रे की तरफ से एलिस्टर ब्लैक, हम्बर्टों कारिलो और सैथ की तरह से बर्डी मर्फी, ओस्टिन थ्योरी होंगे.