बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं, जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और हसीन हैं. उनकी हर एक अदा बेहत ही निराली और गजब है. 90 के दशक की अदाकाराए शादी के जोड़े में अलग-अलग तरह से अपनी खूबसूरती बढ़ाने में कोई भी कसर नही छोड़ती थी. अपनी हर एक फिल्मो में दुल्हन के लिबाज में बिल्कुल ही अप्सरा जैसी दिखती थी.
पारिवारिक बहु की तरह सजना सवरना लम्बी सी मांग भर के लाल चूड़िया पहनना और गहरा मेकप कर अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है. कुछ अभिनेत्रियों ने इस तरह का किरदार निभाया है आज हम ऐसी ही ऐक्ट्रेसों की बात कर रहे हैं.
कृति सेनन
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्मो में सबसे ज्यादा हैंडसम और स्टंट मैन टायगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपनती’ से की थी. ये फिल्म इन दोनों के करियर की पहली फिल्म थी. कृति ने आज बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है.
इनकी एक फिल्म आई थी. जिसका नाम है ‘लुक्का छिप्पी’ इस फिल्म और कृति को बहुत पसंद किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में खूब चली. इसमें कृति ने सुहागन का करेक्टर किया है. जिसमे वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है.
मोनी रॉय
बॉलीवुड से पहले ये अभिनेत्री टीवी की बहुत ही पॉपुलर ऐक्ट्रेस रही है. इन्होने कई सारे सीरियलों में काम किया है, जो बहुत ही बड़े और हिट सीरियलों में आते है.
इन्होने कलर्स टीवी के शो नागिन और नगिन 2 में अपनी एक एसी पहचान बनाई है. जो लोगो के दिलो तक पहुची है. उन्होंने सीरियलों के बाद फिल्मो में अपना करियर शुरू कर दिया है. हाल ही मे रिलिज हुई इनकी ये फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में सुहागन के किरदार में ये बहुत ही ज्यादा खुबसुरत लग रही थी.
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली भारतीय फिल्म और टीवी की अभिनेत्री है. इन्होने ‘रहना हा तेरी पलको की छाव में’ 2009 से 2010 तक सिमरन के किरदार को निभाया. इसके बाद ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ 2010 में इसके साथ-साथ जी टीवी पर सात फेरे और मायका जैसे हिट शो दिए है. ये हिंदी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मे कर चुकी है. जिसमे उन्होंने कई बार सुहागनों का किरदार निभाया है. इस लिबाज में वो एक बला की खूबसूरत लग रही है.