विश्व कप इतिहास में कई बार बहुत सी टीमें बहुत कम रन के स्कोर पर आउट हुई है. इसी के चलते आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में विश्व कप इतिहास के टीमों द्वारा बनाये गये पांच सबसे कम रन के स्कोर के बारे में बताएंगे.
कनाडा
विश्व कप के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर कनाडा की टीम आती है. कनाडा की टीम 19 फरवरी 2003 को श्रीलंका के खिलाफ पार्ल मैदान पर 18.4 ओवर में मात्र 36 रन बनाकर आउट हो गई थी.
कनाडा
विश्व कप के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर भी कनाडा की ही टीम आती है. कनाडा की टीम 13 जून 1979 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर 40.3 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर आउट हो गई थी.
नामिबियां
विश्व कप के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर नामिबियां की टीम आती है. नामिबियां की टीम 27 फरवरी 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर आउट हो गई थी.
बांग्लादेश
विश्व कप के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर बांग्लादेश की टीम आती है. बांग्लादेश की टीम 4 मार्च 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका के मैदान पर 18.5 ओवर में मात्र 58 रन बनाकर आउट हो गई थी.
स्कॉटलैंड
विश्व कप के इतिहास में सबसे कम रन का स्कोर बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर स्कॉटलैंड की टीम आती है. स्कॉटलैंड की टीम 27 मई 1999 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31.3 ओवर में मात्र 68 रन बनाकर आउट हो गई थी.