Suryakumar Yadav सहित ये 8 खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिला मौका, न्यूजीलैंड दौरे पर थे शामिल

कल 30 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया क्योंकि बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 1-0 से गवां दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी जहां पर वह वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली सभी सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। यह खिलाड़ी (Players ) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

इन खिलाड़ियों को नहीं दिया गया मौका

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। इसमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल है।

हालांकि संजू सैमसन और शुभमन गिल बेहद अच्छे फॉर्म में चल रहे फिर भी इन खिलाड़ियों का मौका नहीं दिया गया है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। संजू सैमसन ने वनडे मैच में 36 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल ने 108 रन बनाए थे।

खिलाड़ियों ने किया था शानदार प्रदर्शन

वही आपको बता दें, न्यूजीलैंड दौरे पर पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर दो विकेट और मलिक ने 3 विकेट और अर्षदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं दीपक हुड्डा ने T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे। दीपक हुड्डा, सैमसन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच 4 दिसंबर दोपहर 12 बजे खेला जाएगा, वहीं दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर को खेला जाएगा। वही दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा ।

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 में सबसे महंगा बिक सकता हैं ये खिलाड़ी, सभी 10 टीमें लगा सकती हैं इस ऑलराउंडर पर बोली

- Advertisment -

Most Popular