One Day Cricket

वैसे तो क्रिकेट मैच के दौरान रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं मगर मैदान पर कभी-कभी ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जो लंबे समय तक इतिहास में दर्ज रहते हैं. इन्‍हीं में से एक रिकॉर्ड है सबसे लंबी कप्‍तानी पारी का जिसके लिए दुनिया के कई बल्‍लेबाज ऐसे हैं, जिन्‍होंने वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट में लंबी पारी खेली है. खासबात यह है कि इस लिस्‍ट में पुराने से लेकर आज के खिलाड़ी तक शामिल हैं. इतना ही नहीं इस लिस्‍ट में दबदबा भारतीय बल्‍लेबाजों का है।

तो आइए आपको बतौर कप्तान वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्‍लेबाजों के बारे में बताते हैं..

सर विवियन रिचर्ड्स

One Day Cricket

वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में पहला किस्सा 1987 का है। जहां रिलायंस विश्व कप के दौरान बतौर कप्तान विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने एक बेहतरीन पारी खेली थी. श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था और उनका यह फैसला एक वक्त पर सही होता हुआ नजर आया, जब वेस्टइंडीज ने 45 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए. हालांकि इसके बाद टीम के कप्तान रिचर्ड्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज की और महज 125 गेंदों में 181 रन जड़ दिए थे. विव ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

सचिन तेंदुलकर

आज ही के दिन शुरू हुआ था सचिन तेंदुलकर के 'शतकों के शतक' का सफर sachin tendulkar hits his first international century on 14 august 1990 - News Nation

वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में दूसरा किस्सा 1999 का है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से भारतीय टीम पर दूसरे मैच को जीतकर वापसी करने का दवाब था. भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. जहां भारत की शुरुआत खराब रही और गांगुली 4 रन बनाकर रन आउट हुए. हालांकि इसके बाद कप्तान तेंदुलकर के नाबाद 186 और राहुल द्रविड़ के 153 रनों खेली और इन दोनों के बीच ने 331 रन की साझेदारी हुई थी।

सनथ जयसूर्या

Happy Birthday: सनथ जयसूर्या, जिसने अपने बल्ले के पराक्रम से बदल दिया क्रिकेट - happy birthday sanath jayasuriya man who changed the odi cricket facts - Navbharat Times

वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में तीसरा किस्सा 2000 का है। जहां कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जहां कप्तान सनथ जयसूर्या(Sanath Jayasuriya) ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी थी. टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जयसूर्या ने 161 गेंदों में 21 चौके और चार छक्कों की मदद से 189 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को 50 ओवर में 299/5 का स्कोर खड़ा करने में मदद की ती. जिसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही और टीम मात्र 54 रन पर आउट हो गयी थी.

रोहित शर्मा

आज का दिन: दो साल पहले रोहित शर्मा ने रचा था ऐसा था इतिहास, स्टेडियम में फूट- फूटकर रोई थी पत्नी on this day in 2017 Rohit Sharma scored his third double

वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में चौथा किस्सा 2017 का है जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान एक जबरदस्त पारी खेली थी और अपने वनडे क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक लगाया था. रोहित ने इस मैच में 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और 12 छक्के शामिल थे. रोहित की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 392 का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 141 रनों से इस मैच को हराया था.

वीरेंद्र सहवाग

Virendra Sehwag Biography in Hindi - क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की जीवनी

वनडे (One Day Cricket) क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की इस लिस्ट में पांचवा और अंतिम नाम वीरेंद्र सहवाग का है। दरअसल, सहवाग ने साल 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के चौथे मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 149 गेंदों में 25 चौके और सात छक्के लगाते हुए 219 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ यह थी हमारी पांच ऐसी पारिया जिसमें बतौर कप्तान बल्लेबाजों ने बड़ी पारिया खेली थी।