चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है, एमएस धोनी की कप्तानी में ये टीम 4 बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.
Source: Getty
जडेजा के बाद धोनी ने ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान संभाली है.लेकिन धोनी 2023 के आईपीएल के बाद CSK की कप्तानी छोड़ सकते हैं. आइए तीन ऐसे कारण देखें
Source: Getty
Source: Getty
पहला कारण: आईपीएल में खराब फॉर्म
धोनी पिछले तीन साल से ही इस लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. साल 2020 में उन्होंने 25 की औसत से 200 तो 2021 में 16.28 की औसत से 114 रन बनाए थे.
इन दो सीजन में धोनी ने एक भी अर्धशतक नहीं जमाया, वहीं साल 2022 में 33.14 की औसत से 14 मैचों की 13 पारियों में 232 रन बनाये
और महज 1 ही अर्धशतक जमाया.
Source: Getty
तीन सीजन से ही लगातार उनका प्रदर्शन खराब रहा है, ऐसे में वो आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं.
Source: Getty
Source: Getty
दूसरा कारण: बढ़ती उम्र
एमएस धोनी मौजूदा समय में 41 साल के हो चुके हैं 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं.
धोनी की बड़ती उम्र उनके प्रदर्शन के आड़े आ रही है और पिछले 3 सीजन से ही उनका प्रदर्शन नीचे गिरता जा रहा है.
Source: Getty
हो सकता है कि वह 42 साल की उम्र में CSK की कप्तानी छोड़ आईपीएल से सन्यास ले ले.
Source: Getty
Source: Getty
तीसरा कारण: खुद दे चुके हैं संन्यास का संकेत
एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन जडेजा के कप्तानी में सफल होने के बाद धोनी ने वापस CSK की कप्तानी संभाली.
हालांकि एक बार धोनी ने खुद ही कहा था कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे, और हो सकता है की आईपीएल 2023 के खत्म होते ही वो संन्यास की घोषणा कर दें.
Source: Getty
वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं 3 ऐसे रिकॉर्ड, जो कोहली-रोहित कभी नहीं तोड़ पाए