ROHIT SHARMA WITH JAY SHAH
ROHIT SHARMA WITH JAY SHAH

Team India (BCCI): भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार दे दी थी। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था।

T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी कटघरे में आ गई है। BCCI भारतीय टीम के कप्तान को हटाने की प्लानिंग कर रहा है।

रोहित से छीनी जा सकती है कप्तानी

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा के ऊपर कप्तानी का बोझ साफ दिखाई दे रहा है। रोहित शर्मा कप्तानी की वजह से बहुत ही ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ: विराट कोहली को रिटायरमेंट लेते देखना चाहते हैं शोएब अख्तर 

हार्दिक को दी जा सकती है कप्तानी

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार कप्तानी करते हुए सीरीज भी जिताई है।

साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में पहली बार फाइनल मुकाबला जिताया है। जिस कारण अब रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पांड्या को T20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के सचिव जय शाह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और इसका अधिकारिक ऐलान जनवरी में श्रीलंका सीरीज से होने वाला हैं।

ALSO READ: युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के 3 ऐसे शानदार रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना अब लगभग नामुमकिन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *