अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। अब तक खेले गए छह मुकाबलों में अर्जुन ने गेंदबाजी के सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। आज के मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ उन्होंने दसवें नंबर पर आकर 6 गेंद में 14 रन बनाए और सबको यह दिखाया कि टीम को जब भी उनकी जरूरत होगी। वह बल्लेबाजी में भी अपना जौहार सबको दिखा पाएंगे।

बल्लेबाजी में भी अर्जुन माहिर

विजय हजारे ट्रॉफी के आज के मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने हरियाणा के खिलाफ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 6 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की सहायता से 14 रन हासिल किए और इसी के साथ ही 1 विकेट भी लिया।

अपनी बल्लेबाजी से अर्जुन तेंदुलकर ने इस बात को प्रूफ कर दिया है कि वह एक ऑलराउंडर के तौर पर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बहुत अच्छे हैं और सामने वाली टीम के होश उड़ा सकते हैं। गेंदबाजी के अतिरिक्त अब एक बार फिर से उन्होंने बल्लेबाजी के द्वारा सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

गेंदबाजी के साथ-साथ Arjun Tendulkar ने दिखाया बल्लेबाजी में दम, प्रदर्शन से हैरान लोग

अर्जुन तेंदुलकर बेहतरीन गेंदबाजी

विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने 1 ही विकेट लिया, लेकिन इस दौरान उनका इकोनामी रेट 5.50 का रहा। आज के इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और ओपनिंग बल्लेबाज युवराज सिंह को 10 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अपने गेंदबाजी से अर्जुन ने सबको चौंका दिया। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट के साथ मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए और 25 रन भी बनाए हैं, तो वहीं लिस्ट ए के उनके प्रदर्शन पर अगर गौर किया जाए तो उन्होंने 9 मैचों में 6.60 की इकोनामी रेट से 12 विकेट हासिल किए, जिसमें एक बार उनके नाम 4 विकेट भी शामिल है। अर्जुन तेंदुलकर के इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ही उम्मीदें हैं कि एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में उनकी जल्द ही एंट्री हो सकती है।

गेंदबाजी के साथ-साथ Arjun Tendulkar ने दिखाया बल्लेबाजी में दम, प्रदर्शन से हैरान लोग

इसे भी पढ़ें-हार्दिक ने इस वजह से सैमसन और उमरान को एक मैच में भी नहीं दिया मौका

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *