भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन

मौजूदा समय में क्रिकेट के खेल में T10 सबसे छोटा प्रारूप माना जाता है, जिसको लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड हर साल आबूधाबी T10 लीग का आयोजन भी करवाती है,जिसके छठे संस्करण का आगाज बीते 23 नवंबर से हो चुका है। ज्ञात हो कि बीते दिन यानी कि 24 नवंबर को दिल्ली बुल्स और नार्दन वारियर्स के बीच में एक मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली बुल्स को 4 रनों से जीत हासिल हुई। असल में इस खेल में दुनियाभर के रिटायर्ड और एक्टिव खिलाड़ी भाग लेते रहे हैं, तो वही एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी इस मैच में देखने को मिला जिसने भारत की तरफ से खराब गेंदबाजी करके टीम की काफी बेज्जती करवाई और 1 विकेट भी हासिल नहीं किया जिसकी वजह से नार्दन वारियर्स को हार झेलनी पड़ी।

दिल्ली बुल्स ने नार्दन वारियर्स को पछाड़ा

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन

असल में आबू धाबी t10 लीग में 24 नवंबर को हुए मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने नार्दन वारियर्स का आमना सामना हुआ, जहां पर दिल्ली पुलिस ने नार्दन वारियर्स के खिलाफ 4 रन से जीत प्राप्त की। ज्ञात हो कि इस लीग में दुनियाभर के रिटायर्ड और एक्टिव खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, तो वही एक ऐसा भी भारतीय खिलाड़ी मैच में देखने को मिला।

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन

जिसने बहुत ही खराब गेंदबाजी करके भारतीय टीम की बेज्जती करवाई और एक भी विकेट अपने नाम दर्ज नहीं करवाया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के तेजतर्रार गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन रहे, जिन्होंने खराब गेंदबाजी की वजह से अपना नाम खराब किया।

2 ओवर में लुटाए 26 रन

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन

ज्ञात हो कि अभिमन्यु मिथुन ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ 2 ओवर डाले और इसी दौरान उन्होंने 26 रन भी लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। इस दौरान उनका इकोनामी रेट 13.00 का रहा। ऐसे में उनके खराब परफॉर्मेंस की वजह से नार्दन वारियर्स को हार मिल गई।

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने T10 लीग में कराई घंघोर बेइज्जती, पानी की तरह बहाए रन

24 नवंबर को इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली बुल्स जीत गई। एक मैच में नॉर्दन वारियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, जिसके लिए 7 विकेट शेष थे। ऐसे में दिल्ली बुल्स के कैप्टन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सिराज अहमद को को गेंद पकड़ा दी। उन्होंने 3 विकेट झटके और केवल 1 रन दिया तो वही नॉर्दन वारियर्स की तरफ से जुनैद सिद्धकी ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा वेन पार्नेल (Wayne Parnell) और मोहम्मद इरफान (Mohammed Irfan) ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *