Venkatesh Iyer ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले - इस कारण नहीं कराई उनसे गेंदबाजी

इस समय चोट के कारण टीम इंडिया से वेंकटेश अय्यर बाहर हैं। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के बाद अब वेंकटेश ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर भविष्य में बीसीसीआई दाव लगा पाएगी। हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी। उसको भारतीय टीम में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था उस समय कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई थी। जिसका कारण अब खुद वेंकेटेश अय्यर ने खुद बताया है।

वेंकेटेश अय्यर ने कही ऐसी बात

अय्यर ने खुलासा किया है कि

‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे थोड़ा महसूस हुआ है, मुझे कम गेंदबाजी का अवसर मिला है, लेकिन जब भी मैं कप्तान के नजरिए से इस विषय में सोचता हूँ तो समझता हूँ। क्योंकि पहले मैंने भी घरेलू क्रिकेट में अपने टीमों का नेतृत्व किया है, तो आप जानते हैं कि जब पांच गेंदबाज खेल रहे हैं, तो यह कोई जरूरी नही कि छठा गेंदबाज को भी गेंदबाजी में मौका मिले।’

इससे आगे उन्होंने कहा कि

‘छठा गेंदबाज होना एक अच्छा विकल्प है।लेकिन जब पांच गेंदबाज खेल रहे हैं, तो छठे गेंदबाज पर ध्यान देना कोई जरूरी नही होता है, और यही रोहित भाई ने किया। मेरा व्यक्तिगत दृष्टिकोण यह है कि मैं 20 ओवर बल्लेबाजी करूं और अपना चार ओवर का स्पेल पूरा करूं, लेकिन यह संभव नही है।’

ऐसा रहा वेंकटेश अय्यर का करियर

अब तक भारत के लिए वेंकटेश अय्यर ने 9 t20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 133 रन बनाए जा चुके हैं और 5 विकेट भी उन्होंने लिए हैं। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में 22 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 552 रन बनाए हैं। इसी के साथ तीन विकेट भी हासिल किए हैं। पिछले आईपीएल के सीजन में वेंकटेश अय्यर ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की और अब आशा है कि जल्द ही वह भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-IND vs NZ 1st ODI: कीवी टीम में दौड़ी खुशी की लहर, कप्तान केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *