IND vs NZ: वनडे डेब्यू में ही उमरान मलिक ने मचा दिया गदर, तेज स्पीड से भौचक्के रह गए लोग

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। जहां पर न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया, जिसकी वजह से भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। अपने बल्ले के दम पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 306 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। इस लक्ष्य को कीवी के खिलाड़ियों ने कम ओवर में और कम विकेट देकर ही प्राप्त कर लिया, लेकिन हार के बाद भी भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसमें दिल जीतने वाली परफॉर्मेंस दी। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक रहे।

उमरान ने जीता फैंस का दिल

उमरान मलिक ने 150 प्लस गति के गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कराया है। लंबे समय से फैंस यह मांग रहे थे कि उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जाए। यह दुआ फैंस कि आज कबूल हो गई और कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि उमरान मलिक आज का मैच खेलने वाले हैं। आज जब उमरान मलिक गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरे, तो सबकी निगाहें उन पर टिकी रह गई। उमरान मलिक ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।

तेज रफ्तार से की गेंदबाजी

इस मैच में उन्होंने 153.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की। इस मुकाबले में उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस मामले में गेंदबाज ने लॉकी फर्ग्यूसन (153.4 किमी प्रति घंटा) को पछाड़ा। इमरान मलिक के प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर लगातार उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें-307 रन के लक्ष्य के बाद भी भारतीय टीम के हाथ से कैसे फिसल गई जीत? कप्तान Shikhar Dhawan ने बताई वजह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *