ऐसा क्या है BCCI से Rishabh Pant का रिश्ता? खराब प्रदर्शन के बाद भी लगातार मिलते जा रहे मौके

लगातार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब प्रदर्शन जारी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खराब परफॉर्मेंस देते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर शुक्रवार को ऑक्लैंड में खेले गए मुकाबले में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ज्ञात हो कि लौकी फर्ग्यूसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 15 रन बनाने के लिए ऋषभ पंत को 23 गेंदे लगी और वह पूरी पारी के समय आउट ऑफ टच लगे। उनके इस इनिंग के द्वारा यह बात तो पता चलती है कि वह कितने खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं?

T20 में भी नहीं किया कुछ खास कमाल

यही नहीं इससे पहले T20 सीरीज में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और वह केवल 17 रन ही बनाए। बीती 8 पारियों को अगर ध्यान से देखा जाए, तो ऋषभ पंत ने केवल 86 रन ही बनाए हैं और इस दौरान उनका एवरेज 11 से भी कम कर रहा। इन 8 पारियों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनऑफिशियल टी20 मुकाबले भी रहे, जिसमें उन्होंने एक बार भी 30 का आंकड़ा पार नहीं किया।

पिछली 8 पारियों में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

15 रन- भारत बनाम न्यूजीलैंड
11 रन- भारत बनाम न्यूजीलैंड
6 रन- भारत बनाम न्यूजीलैंड
6 रन – भारत बनाम इंग्लैंड
3 रन- भारत बनाम जिंबाब्वे
9 रन- भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
9 रन- भारत बनाम वेस्ट ऑस्ट्रेलिया
27 रन- भारत बनाम साउथ अफ्रीका

फिर क्यों झेल रही बीसीसीआई, नहीं मिल रहा संजू को मौका?

अगर गौर किया जाए तो ऋषभ पंत का सीमित ओवर में फॉर्म शुरुआत मे खराब रहा। पंत ने t20 इंटरनेशनल मैच में 22.45 की 22.43 की औसत से 987 रन बनाए। इस दौरान T20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक भी जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 56 रन का रहा।

इन आंकड़ों को देखने के बाद अब लोगों के मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर बीसीसीआई ऋषभ पंत को क्यों ढ़ो रही है? तो वहीं उनके स्थान पर संजू सैमसन जो कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं, उनको नजरअंदाज किया जा रहा है अगर उनको खेलने का अवसर दिया जाए तो मैच का रुख कुछ और ही होता।

इसे भी पढ़ें-Virat Kohli के पोस्ट से फैंस के मन में आया रिटायरमेंट का डर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की हुई बौछार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *