कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया है जिसमें बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। 30 नवंबर को यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला गया है। इन दिनों भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) प्लेइंग इलेवन में लगातार शामिल किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी वह फैंस को निराश कर रहे हैं।

पंत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहीं बड़ी बात

ऋषभ पंत के लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए कई खिलाड़ी इनको हटा कर संजू सैमसन को लेने की बात कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि ऋषभ पंत को बहुत मौके मिल गए हैं और अब उन्हें घर पर बैठा देना चाहिए और एक लंबा ब्रेक दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा,“ऋषभ पंत को जल्दी ही अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है। क्योंकि भारतीय टीम में मौजूदा समय में टीम में जगह पक्की करने के लिए खिलाड़ियों के बीच मारामारी चल रही है। मुझे लगता हैं कि उन्हें अब अगली सीरीज से घर बैठा देना चाहिए। “

ऋषभ पंत ने किया निराश

आपको बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन ने ऋषभ पंत पर भरोसा करते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया था, हालांकि ऋषभ पंत पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और पहले वनडे में 15 और तीसरे वनडे में मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।

वहीं संजू सैमसन को जब पहले वनडे में मौका मिला था, तो उन्होंने 38 गेंद पर 36 रन की अहम पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद भी संजू सैमसन को हटाकर ऋषभ पंत को लगातार मौका दिया गया।

इसे भी पढ़ें-इन 3 के संन्यास के वक्त रोई थी पूरी दुनिया, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *