IND vs BAN: भारतीय टीम में मजबूरीवश किए जा रहे 2 बड़े बदलाव

IND vs BAN: शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला होने वाला है। इस सीरीज में भारत को जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। भारतीय टीम को इस मैच में कुछ बदलाव भी करने पड़ेंगे, जिसकी वजह से आखिरी मैच में उनको हार झेलनी पड़ सकती है। टीम में अब बहुत से बदलाव होने वाले हैं। बहुत से ऐसे खिलाड़ी है, जो कि टीम में चोट लगने की वजह से बाहर हो चुके हैं।

रोहित शर्मा के बिना खेले मैच

भारत के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना ही मैदान में खेलने के लिए उतरना पड़ेगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे मैच में अंगूठे में चोट लग गई है, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वह अपनी चोट की वजह से भारत आने वाले हैं, जिसके कारण वो तीसरे मैच के लिए मैदान में नहीं दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय वैसे भी लगातार फ्लॉप भी साबित होते जा रहे हैं। पहले वनडे सीरीज मैच में रोहित ने केवल 27 रन ही बनाए थे। जिस वजह से उनको काफी खरी खोटी भी सुननी पड़ी थी।

2 विकेट लेने के बाद भी दीपक चाहर बाहर

भारत के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इन मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट और दूसरे मैच में भी 2 विकेट हासिल किए । पर उनको चोट लग गई जिसकी वजह से वो टीम से बाहर हो गये हैं।

चोट की वजह से वह भारतीय टीम के तीसरे मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि उनके स्थान पर टीम में शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है, जो कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही दक्ष हैं।

अभी तक दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 13 ODI मैच में 203 रन बनाए। T20I के चाहर ने 24 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 53.0 की औसत से 53 रन बनाए हैं। IPL के 63 मैच में दीपक ने 11.29 की औसत से 79 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें-विडियो: पाकिस्तानी टीम पर भड़के शोएब अख्तर, इंग्लैंड के खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *