मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट को बताया अपनी पहली पसंद, क्रिकेटर ने इस फॉर्मेट को लेकर कहीं बड़ी बात

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटोरिक्शा चालक थे।

सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने 12वीं तक की पढ़ाई हैदराबाद से ही पूरी की थी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने अपने करियर की शुरुआत 15 नवंबर 2015 मे हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी खेलकर की थी।

मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने काफी उम्र बाद अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने 2015 में रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद 2016 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में कदम रखा था। रणजी ट्रॉफी में नौ मैच में उन्होंने 41 विकेट हासिल किए थे।

सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे। 2018 में इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 23 विकेट हासिल किए थे। इन दिनों मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया है।

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट मैच को बताया पहली पसंद

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) टीम इंडिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज माने जाते हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें सबसे पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट फॉर्मेट लगता है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ) ने 10 वनडे मैच खेले हैं और अभी तक पांच टी-20 मुकाबले खेले हैं।

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 7 छक्कों की मदद से जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *