टीम इंडिया : वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। उसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। 12 जुलाई से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होना है। पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 3 वनडे और फिर 3 टेस्ट मैच होंगे।

वनडे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं। टीम इंडिया में भविष्य के लिए कुछ युवाओं को मौका दिया जा सकता है। जिसमें वसीम बशीर और अर्जुन तेंदुलकर जैसे नाम प्रमुख हैं।आइए जानते हैं वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया।

रोहित-विराट को आराम,हार्दिक को कमान

अगले महीने से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं । टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है क्योंकि दोनों पिछले काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और दोनों को ही आगे काफी क्रिकेट खेली है क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम में नए खिलाड़ियों को भेजकर उनको भी आजमाया जा सकता है।

इसलिए सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज के लिए रेस्ट करते नजर आ सकते हैं । टीम की कमान भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है जब-जब रोहित शर्मा किसी वजह से टीम में नहीं खेलते तब तक उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम को बड़े ही बेहतर तरीके से संभाला है ।

अर्जुन और उमरान मालिक के भाई को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिलेंगे  काफी समय से टीम के लिए तेज गेंदबाज ही संभाल रहे मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।  उसके साथ ही मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में रेस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं । बीसीसीआई सीरीज के लिए नए चेहरों को मौका दे सकती है जिनमें पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया जा सकता है और इसके साथ ही जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक के भी कहे जाने वाले वसीम बशीर को भी टीम में जगह दी जा सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर,संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अर्जुन तेंदुलकर, वसीम बशीर, आकाश मधवाल