टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक दौर के महानतम बल्लेबाजों में से एक थे. टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग विस्फोटक क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते थे. उनका यह रवैया दूसरे खिलाड़ियों से उन्हें अलग बनाता था, साथ ही भारतीय टीम को विभिन्न परिस्थितियों में बेहतरीन शुरुआत दिलाने का श्रेय भी सहवाग को ही जाता है क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वीरेंद्र सहवाग समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं.

चयनकर्ता की भूमिका में नजर आ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कई साल पहले चयनकर्ता बनने की अपनी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इस समय भारतीय मुख्य चयनकर्ता का पाठ लगभग 5 महीने से खाली है चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने अभी तक किसी खिलाड़ी को मुख्य चयनकर्ता का पद नहीं सौंपा है.

द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण की तरह सहवाग अभी तक बीसीसीआई के किसी पद पर नहीं रहे हैं. हालांकि वह आईपीएल में पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ कोचिंग के रोल पर जरुर नजर आए थे.

चयनकर्ता बनने के बाद अपने भांजे को शामिल करेंगे सहवाग

मुख्य चयनकर्ता बनने की स्थिति में वीरेंद्र सहवाग हिमाचल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अपने भतीजे मयंक डागर को भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं. इससे पहले मयंक डागर आईपीएल फ्रेंचाइजी SRH के लिए भी खेलते हुए नजर आए हैं 26 वर्षीय मयंक डागर अंडर-19 में भी भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. वह ऑर्थोडेक्स लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है.

बीसीसीआई कर सकती है सहवाग से संपर्क

मुख्य चयनकर्ता पद को भरने के लिए बीसीसीआई वीरेंद्र सहवाग से संपर्क कर सकती है. काफी लंबे समय के बाद BCCI अब इस पद को भरने के लिए आवेदन निकालने जा रही है. सहवाग को टीम इंडिया का नया चयनकर्ता बनाने के लिए चयनकर्ता की सैलरी पर भी इजाफा किया जा रहा है. मुख्य चयनकर्ता को पहले 1 करोड़ की सैलरी मिलती थी अब BCCI इसे बढ़ाकर 3 करोड़ तक कर सकती है.