Rahul Dravid's resignation from the post of head coach is decided, now Dhoni's mentor Stephen Fleming is the next head coach of India

राहुल द्रविड़: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final 2023) में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच पद से हटाने की मांग की जा रही है।

राहुल द्रविड़ जबसे टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तबसे टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। वहीं, अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच पद से जल्द ही हटाए जा सकते हैं जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के गुरु को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है।

धोनी के गुरु बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सपुर किंग्स (CSK) टीम के हेड कोच यानी स्टीफन फ्लेमिंग टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। आपको बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के लिए स्टीफन फ्लेमिंग साल 2008 से कोचिंग कर रहे हैं और स्टीफन फ्लेमिंग के कोचिंग में सीएसके टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए स्टीफन फ्लेमिंग को सबसे बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है क्योंकि, स्टीफन फ्लेमिंग का अपने खिलाड़ियों के प्रति हमेशा ही अच्छा तालमेल रहा है और स्टीफन फ्लेमिंग वर्ल्ड के सबसे सफल कोच में से एक हैं। जबकि स्टीफन फ्लेमिंग को धोनी के गुरु के रूप में भी जाना जाता है।

कुछ ऐसा रहा है राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन

बात करें अगर राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन की तो टीम इंडिया का राहुल द्रविड़ के अंडर टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टी20 वर्ल्ड कप 2022, एशिया कप 2022 और डब्लूटीसी 2023 में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। जबकि इसके अलावा राहुल द्रविड़ के अंडर टीम इंडिया को भारत में ही टेस्ट मैच हार झेलनी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, साल 2022 में हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *