इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई सारे खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और आईपीएल का ये सीजन भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक रहा है. आईपीएल 2023 में 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG Vs RCB) की टीम के बीच हुए मुकाबले के दौरान केएल राहुल कैच लेने के वजह से चोटिल हो गए थे और ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की टीम से उन्हें बाहर होना पड़ा था.
केएल राहुल के बाहर होने के बाद से टीम में उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया था लेकिन भारतीय प्रशंसको के लिए बुरी ख़बर ये है कि बीते दिनों ईशान किशन भी चोटिल हो गए.
ईशान किशन भी हुए चोटिल
दरअसल, केएल राहुल के बाद WTC फाइनल के लिए टीम में शामिल हुए ईशान किशन आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चोटिल हो गए थे. ऐसे में अगर वो WTC फाइनल से पहले 100 प्रतिशत फिट नहीं होते हैं तो वो WTC फाइनल के पहले ही टीम से बाहर हो सकते हैं. ईशान किशन के बाहर होने के बाद WTC फाइनल मुकाबले से पहले टीम में काफी ज्यादा उलटफेर हो सकता है.
टीम में शामिल होगें रिद्धिमान साहा
आपको बता दें कि अगर ईशान किशन WTC फाइनल के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम में अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को शामिल किया जा सकता है. आईपीएल 2023 में रिद्धिमान साहा का शानदार फॉर्म भी देखने को मिला है ऐसे में उनके आने से टीम को मदद भी मिल सकती हैं.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
बता दें कि ईशान किशन चोटिल होने के वजह से WTC फाइनल से पहले टीम में बदलाव भी देखने को मिल सकता है. सुत्रों के अनुसार ईशान किशन के जगह रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में अब WTC फाइनल के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
यह भी पढ़ें-भारतीय टीम के इन 4 फ्लॉप क्रिकेटरों की पत्नियों के आगे पानी भरती है बॉलीवुड हसीनाएं, देखें सुंदर तस्वीरें