आईपीएल 2022 की तैयारियां बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग जोरों-शोरों से कर रही है. यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है. बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को आईपीएल काफी पसंद आता है. अब तक इस टी-20 लीग के कुल 14 सीजन हो चुके हैं और सभी सीजन काफी कामयाब रहे हैं. आईपीएल की वजह से बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ियों का रुतबा दुनियाभर में काफी ज्यादा बढ़ा है. फिलहाल बीसीसीआई की नजर आईपीएल 2022 के सफल आयोजन पर है, इसलिए आज हम आपकों अपने इस खास लेख में आईपीएल 2022 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे.

Table of Contents

कब से शुरू होगा आईपीएल 2022 | When will IPL 2022 start

आईपीएल 2022
आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 कब से शुरू होगा यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में बना हुआ है. हम आपकों बता दें, कि अभी तक बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिलिंग ने आईपीएल 2022 के शुरू होने की तिथि का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हालांकि आईपीएल अप्रैल-मई के महीने में खेला जाता है, इसलिए आईपीएल-15 भी अप्रैल के महीने से शुरू हो सकता है. अब तक हुए 14 आईपीएल सीजन में से कई आईपीएल की डेट 8 अप्रैल रही है, तो इस बात को कहा जा सकता है कि हो सकता है आईपीएल का 15 सीजन भी 8 अप्रैल 2022 से शुरू हो.

यह भी पढ़ें : आईपीएल के 3 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुकिन

आईपीएल 2022 में कितनी टीमें हिस्सा लेगी | How many teams will participate in IPL 2022 hindi

आईपीएल 2022
आईपीएल 2022

आईपीएल में अब 2 और नई टीमें नजर आने वाली हैं. बीसीसीआई ने 2 और नई टीमों को मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई ने फैसला किया है कि साल 2022 से आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा. फिलहाल आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती थी, लेकिन आईपीएल 2022 से इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 17 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों की नीलामी का आयोजन कर सकती है. नीलामी का आयोजन दुबई या मस्कट शहर में किया जा सकता है. हर टीम के लिए लीग मैचों की संख्या 18 हो सकती है, जिसमें से नौ मैच घरेलू मैदान और नौ बाहरी मैदान पर खेले जाएंगे. वर्तमान में, लीग में आठ टीमें शामिल हैं और सभी को सात घरेलू और सात बाहरी मैच खेलने होते थे.

आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें कौन सी होगी |  who will be the 2 new teams in IPL 2022

आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की है, वहीं दूसरी टीम लखनऊ की है.  

आईपीएल 2022 में कुल कितने मैच खेले जायेंगे | How many matches will be played in IPL 2022 hindi

आईपीएल में जब 8 टीमें हिस्सा लेती थी, तो कुल 60 मैच खेले जाते थे, जिसमे से 56 मैच लीग चरण के होते थे और 4 मैच नॉकआउट चरण के खेले जाते थे. हालांकि अब आईपीएल 2022 में 10 टीमें होने की वजह से मैचों की संख्या में इजाफा होना तय है. आईपीएल 2022 से मैचों की संख्या 74 या 94 हो सकती है. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 में मैचों की संख्या को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

आईपीएल 2022 की नीलामी कब होगी | When will IPL 2022 auction

क्रिकेट फैंस ये बात जानने के लिए भी काफी बेकरार है कि आईपीएल 2022 की नीलामी कब होगी. हम आपकों बता दें, कि हर साल आईपीएल की नीलामी फरवरी के महीने में होगी,  दरअसल, बीसीसीआई नवंबर में पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन कराया और अब आईपीएल 2022 की नीलामी करेगी. दरअसल, भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में कई युवा प्रतिभा देखने को मिलती है, जिन्हें इसके बाद आईपीएल टीमों के लिए भी चुन लिया जाता है. 

आईपीएल 2022 के सभी टीमों के संभावित कप्तान | captains of all teams in IPL 2022

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – मनीष पांडे (संभावित)

कोलकाता नाईट राइडर्स – शुभमन गिल

पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल (संभावित)

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन

सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन

अहमदाबाद – श्रेयस अय्यर  (संभावित)

लखनऊ  – केएल राहुल (संभावित)

आईपीएल 2022 के सभी टीमों के संभावित कोच | Probable Coaches of All Teams of IPL 2022

आईपीएल 2022 कोच
आईपीएल 2022 कोच

मुंबई इंडियंस – महेला जयवर्धने

चेन्नई सुपर किंग्स – स्टीफन फ्लेमिंग

दिल्ली कैपिटल्स – रिकी पोंटिंग

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – माइक हेसन

कोलकाता नाईट राइडर्स – ब्रेंडन मैक्कुलम

पंजाब किंग्स – अनिल कुंबले

राजस्थान रॉयल्स – कुमार संगकारा

सनराइजर्स हैदराबाद – टॉम मुडी

लखनऊ  – एंडी फ्लावर 

अहमदाबाद – रवि शास्त्री  (संभावित)

आईपीएल 2022 में रिटेन किये जाने वाले खिलाडियों की लिस्ट : players to be retained in IPL 2022:

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव 

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा,ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर  पटेल, एनरिच नोर्त्ज 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर – विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज 

कोलकाता नाईट राइडर्स – वेंकेटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण 

पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह 

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन, यशस्वी जैसवाल, जोस बटलर

सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद

आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाले संभावित खिलाड़ी | Which players will participate in IPL 2022

आईपीएल 2022
आईपीएल 2022

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, क्रिस लिन, मोहसिन खान और अनमोलप्रीत सिंह, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर श्रेयस अय्यर शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, राशिद खान, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान केएल राहुल क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिहं, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मयंक अग्रवाल, रवि विशनोई, प्रभसिमरन, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकंडे, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, डेविड मलन, नाथन अलाइस, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, लोकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, निखिल नाइक, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोरा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी संजू सैमसन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, ग्लेन फ्लिप्स, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्यूर् टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, क्रिस मॉरिस, शिवम दूबे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करिप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, टिम डेविड, वानिंदु हसरंगा, दुश्मंथ चमीरा, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन, जोशुआ फिलिपे, फिन एलन एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, सैम करन, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, हरी निशांत

FAQ : 

क्या महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 खेलेंगे? | Will Dhoni play IPL 2022?

हाँ, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक साफ़ कर चुके हैं धोनी आईपीएल 2022 खेलेंगे और चेन्नई उन्हें रिटेन करेगी.

क्या आईपीएल 2022 में विराट कोहली कप्तान होंगे? | Will Virat Kohli be the captain in IPL 2022?

नहीं, विराट कोहली पहले ही अपने बयान में कह चुके हैं कि आईपीएल 2022 से वह कप्तानी नही करेंगे.

आईपीएल 2022 में आरसीबी का कप्तान कौन होगा? | Who will be the captain of RCB in IPL 2022?

ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी अपना नया कप्तान बना सकती है.

आईपीएल 2022 कब से शुरू होगा? | When will IPL 2022 start?

डेट अभी तय नहीं हुई हैं. संभवतः 8 अप्रैल 2022

आईपीएल 2022 का ऑक्शन किस डेट को होगा? | which date will the IPL 2022 auction be held?

डेट अभी तय नहीं हुई हैं. संभवतः 18 दिसंबर 2021

आईपीएल 2022 कहाँ होगा? | Where will IPL 2022 take place?

संभवतः भारत में

आईपीएल 2022 में विराट कोहली किस टीम के लिए खेलेंगे? | Which team will Virat Kohli play for in IPL 2022? |

आरसीबी, विराट कोहली अपने बयान में कह चुके हैं, जब तक आईपीएल खेलेंगे वह सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलेंगे.

धोनी आईपीएल से कब संन्यास लेंगे? | When will Dhoni retire from IPL?

आईपीएल 2022 खेलने के बाद धोनी इस टी-20 लीग से संन्यास ले सकते हैं.

आईपीएल 2022 में केकेआर किसे अपना कप्तान बना सकती है? | Who can KKR make its captain in IPL 2022? |

शुभमन गिल को केकेआर आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकती है.

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कौन करेगा? | Who will captain Sunrisers Hyderabad in IPL 2022?

केन विलियमसन को सनराइजर्स आईपीएल 2022 के लिए रिटेन कर सकती है और उन्हें ही अपना कप्तान बना सकती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *