भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हुई, जिसे टीम इंडिया ने 1-0 से जीत लिया वही टीम इंडिया वनडे सीरीज मे बांग्लादेश से मुक़ाबला करने के लिए तैयार है. दिसंबर में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 4 दिसंबर से वनडे मैचों के साथ टीम के इस दौरे की शुरूआत होगी. सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.
टीम के लिए फिट नहीं रविन्द्र जडेजा
दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने की खबरे सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. जडेजा का फिट न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
वही जडेजा इसी चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. यूएई में एशिया कप के बाद रविन्द्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी कराई थी जिसके चलते जडेजा टीम से बाहर हो गए थे. अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे.
जडेजा की अनुपस्थिति मे इन खिलाड़ियों को मौका
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के पास स्पिन में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर होंगे. अब सवाल ये उठता है की जडेजा की जगह किस स्पिनर को टीम मे जगह दी जाएगी.
फिलहाल ऐसे में टीम प्रबंधन किसी ऑलराउंडर या किसी बल्लेबाज को शामिल कर सकती है. जडेजा के रिप्लेसमेंट के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम चर्चा में है.
भारत-बांग्लादेश मैच कब और कहाँ
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम भारत-बांग्लादेश के बीच 3 वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को होगा.
भारत-बांग्लादेश दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे, जिसका पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा, वही दूसरा मैच आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.