क्रिकेट के दुनिया में अक्सर खिलाड़ियों के संन्यास की ख़बरें सुनकर फैंस निराश हो जाते हैं क्योंकि फैंस अपने पंसदीदा क्रिकेटर को हमेशा खेलता हुआ देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सकता है एक ना एक दिन खिलाड़ियों को संन्यास लेना ही पड़ता है और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आखिरकार आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. दरअसल, आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ही अंबाती रायुडू ने ट्वीट कर बताया है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला उनका आखिर आईपीएल मुकाबला होगा.
अंबाती रायुडू ने लिया संन्यास
अंबाती रायुडू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास लेने के बारे में जानकरी दी है. दरअसल, अंबाती रायुडू आईपीएल 2023 के बाद भी खेलना चाहते थे लेकिन इस साल आईपीएल में उनको बल्लेबाजी के दौरान काफी ज्यादा जुझता हुआ देखा गया है और यही कारण है कि उन्होंने अब आईपीएल से भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. रायुडू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते अपने आईपीएल अनुभव को साझा किया और बताया कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला उनके आईपीएल करियर का आखिर मुकाबला होगा. उनके इस ट्वीट को देखने के बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा नाखुश नज़र आ रहे हैं.
आईपीएल से कमा चुके हैं करोड़ रुपये
अंबाती रायुडू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी और अब तक आईपीएल में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे थे. आईपीएल में इन 13 सालों में उन्होंने कई टीम के तरफ से खेला और अब तक आईपीएल से 48 करोड़ 32 लाख से भी ज्यादा रुपये की कमाई किया है.
वहीं आईपीएल में अबाती रायुडू के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो अब तक उन्होंने 203 मुकाबले खेले है जिसमें 28 की औसत से 4329 रन बनाए है. आईपीएल में रायुडू ने 1 शतक के साथ-साथ 22 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-इस खिलाड़ी ने देश के साथ की गद्दारी, अपनी शादी के चक्कर में WTC फाइनल खेलने से किया मना