क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमा लिया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लोग भगवान की तरह पूजते हैं। इन दिनों सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी 2022 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। अब तो लोग यही कहने लगे हैं कि बहुत जल्द अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) टीम इंडिया में भी जगह बना लेंगे।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों गोवा राज्य की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान और गोवा के बीच खेला गया महा मुकाबला जिसमें सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी टीम की फंसी हुई मझधार को बाहर निकाल लिया है।
रणजी ट्रॉफी में सचिन के लाडले ने कर दिखाया कमाल
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और वह भारतीय टीम में जगह पक्की करने का सपना भी देख रहे हैं। हालांकि जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया है।
उसे देखकर तो यही लगता है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बहुत जल्दी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। इन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार अर्धशतक ठोक दिया है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 120 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए.
गोवा की टीम ने गवाएं पांच विकेट
पहले दिन के मैच में गोवा की टीम ने 215 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं। इतना ही नहीं अभी हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने सात मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। वहीं उन्होंने सात मैचों में 251 रन बनाकर सभी का दिल जीत लिया था।
वही आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया था। इन्होंने 7 मैचों में 131 रन बनाए थे और 10 विकेट चटकाए थे।
इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने फैंस के साथ शेयर की बुरी खबर, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हुआ दूर