अर्जुन तेंदुलकर का हो गया टीम इंडिया में चयन, BCCI ने इस सीरीज के लिए भेजा बुलावा

आईपीएल 2023 में अपने पदार्पण से चर्चा में रहे अर्जुन तेंदुलकर को नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA ज्वाइन करने का निमंत्रण पिछले दिनों प्राप्त हुआ है

आईपीएल 2023 में अपने पदार्पण से चर्चा में रहे अर्जुन तेंदुलकर को नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA ज्वाइन करने का निमंत्रण पिछले दिनों प्राप्त हुआ है उनका चयन एनसीए की इमर्जिग प्लेयर्स की लिस्ट में हुआ जिसके लिए 17 अगस्त से 5 सितंबर तक एनसीए बैंगलोर में ट्रेनिंग चलेगी।

लिटिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए चार मैचों में 30 की औसत से 3 विकेट झटके थे इससे पहले ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹30 लाख़ रुपए में खरीदा था।

अफगानिस्तान सीरीज में चुने जा सकते हैं अर्जुन 

अर्जुन को NCA बुलाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगनिस्तान के खिलाफ 23 जून से होने वाली वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि “एसोसिएशन के दो उभरते खिलाड़ी मोहित रेडकर और अर्जुन तेंदुलकर को ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी के द्वारा इमर्जिंग ट्रेनिंग कैंप में चुना गया है”

बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भारतीय क्रिकेट के लिए एक प्रमुख क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी है जहां ना सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि कई अनुभवी खिलाड़ी भी एनसीसी ट्रेनिंग के माध्यम से भारतीय क्रिकेट में शानदार वापसी कर चुके हैं इससे पहले युवराज सिंह, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, पार्थिव पटेल समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने एनसीए के माध्यम से करियर को नई उड़ान दी थी.

एनसीए का पूरा प्रबंधन बीसीसीआई के द्वारा किया जाता है तथा इसमें ट्रेनिंग के अलावा चोट से उबर रहे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी रेहब्लेशन की सुविधा प्राप्त की जाती है अभी फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के डायरेक्टर है।

गोवा के लिए खेलते हुए रहा शानदार प्रदर्शन 

घरेलू क्रिकेट में भी अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन अच्छा रहा है इससे पहले गोवा के लिए प्रथम श्रेणी खेलते हुए 7 मैचों में 12 विकेट झटके थे और बल्ले से 223 रन बनाए थे इसमें राजस्थान के खिलाफ उनका पहला रणजी शतक (120) भी शामिल है ऑलराउंडर होने के बावजूद भी मुंबई इंडियंस की टीम में उन्हें बल्लेबाजी के अफसर इस सीजन में प्राप्त नहीं हुए

लिस्ट ए क्रिकेट में भी अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन शानदार रहा है लिस्ट ए के सात मैचों में जूनियर तेंदुलकर ने 8 विकेट झटके हैं वही घरेलू टी-20 में 13 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

- Advertisment -

Most Popular