Bad news for fans, rishabh pant and prasidh krishna will not play world cup 2023 due to injury

विश्व कप 2023: भारत में इस साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाना है। वहीं, 27 जून को आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के मैच के हाथ होगा जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। जबकि जल्द ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और वर्ल्ड कप से दो स्टार खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

ये 2 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाना है और ऋषभ पंत इस समय बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और अपनी चोट से उभर रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप 2023 तक फिट हो पाना बहुत ही मुश्किल ही माना जा रहा है। हालांकि, अगर ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 में फिट हो जाते हैं तो फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, पंत अंतिम बार दिसंबर में इंटरनेशनल मैच खेलें थे और उन्हें वर्ल्ड कप के लिए सीधे टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। आपको बात दें कि, अगर पंत वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि, पंत इन चोटिल होने से पहले शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते आईपीएल 2023 में भी अपनी टीम में नहीं खेल पाए थे और खबर आ रही है की वर्ल्ड कप 2023 से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते हैं। क्योंकि, प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं और उन्हें फिट होने में अभी भी कुछ महीने लग सकते हैं। आपको बता दें कि, प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है और 23.92 की औसत से 25 विकेट झटके हैं।