Ban vs IND 1st ODI : बांग्लादेश के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हुुआ। इस मैच में एक ब्रेक के बाद रोहित शर्मा ने मैच खेला। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो वहीं बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास (liton das) के हाथ में है।

बांग्लादेश की टीम ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मैच में कुलदीप सेन ने डेब्यू किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और बांग्लादेश के सामने 187 रनों का लक्ष्य भी रखा था। इस मैच में बांग्लादेश की टीम के विनर हीरो मेहदी हसन मिराज रहे।

Ban vs IND 1st ODI: भारतीय टीम ने इस तरह बनाए रन

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले नंबर पर रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ मैदान पर उतरे। धवन 17 गेंद पर 7 रन बनाए और आउट हुए। शाकिब अल हसन (shakib al hassan) ने रोहित शर्मा औऱ विराट को एक ही गेंद में आउट कर दिया। 39 गेंद में 24 रन बना कर अय्यर आउट हुए। भारत का चौथा विकेट 130 रन पर गिरा।

केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। फिर वॉशिंगटन सुंदर को शाकिब अल हसन ने पवेलियन लौटाया। एक-एक कर के भारत के 10 विकेट गिरे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम मैदगान पर उतरी। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के आगे 187 रनों का लक्ष्य रखा।

पहली गेंद में बांग्लादेशी टीम को झटका

बांग्लादेशी टीम को पहली गेंद में जोरदार झटका लगा। दीपक चाहर ने नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया। बांग्लादेश का दूसरा विकेट एनामुल हक के जरिए गिरा। बांग्लादेश के सामने भारत ने 187 रन का उद्देश्य रखा था, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में नौ विकेट गंवाकर पा लिया।

निष्कर्ष

दोनों ही टीम ने अपने स्तर पर अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया। लेकिन आखिर में बांग्लादेश की टीम ने भारत को एक विकेट से हरा दिया। मैच में केएल राहुल सबसे आगे रहे, जिन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सेट होने के बाद अपना विकेट खो दिया और उनकी यही गलती कहीं ना कहीं भारतीय टीम को भारी पड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें-Sanju Samson के अलावा इन खिलाड़ियों के साथ हो रही नाइंसाफी, शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं मिल रहे मौके