BAN vs IND: बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को “शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम” में होगा । भारतीय टीम की कमान फिर से इस बार रोहित शर्मा के हाथों में है। टॉस भारतीय समय के अनुसार 11:00 बजे होगा, जबकि 11:30 के मुकाबला शुरू हो जाएगा।
इस सीरीज के माध्यम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल वापसी करेंगे, तो वहीं सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
भारत की तरफ से सलामी जोड़ी
इस मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी के बारे में अगर बात की जाए तो पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा और शिखर धवन नजर आएंगे। धवन इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे मैच में 72 रन हासिल किए थे।
फिलहाल बाकी के मैचों में वो वह काम नहीं कर पाए, जो उन्होंने पहले मैच में किया था, लेकिन वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। जो कभी भी कम बैक कर सकते हैं। यहां पर भारतीय टीम के लिए परेशानी रोहित शर्मा की फॉर्म की वजह से है। t20 विश्व कप में उनका बल्ला शांत रहा था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने केवल 116 रन ही बनाए थे। अब ऐसे में उन्हें फॉर्म में वापसी करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
इस तरह का होगा मिडिल ऑर्डर
पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर की बात की जाए, तो नंबर 3 पर हमेशा के जैसे ही कोहली नजर आने वाले हैं। इस समय वह अच्छी फॉर्म में चल रहे टी-20 विश्व कप में भारत की तरफ से कोहली ने सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 296 रन बनाए।
तो वही चार नंबर पर केएल राहुल आ सकते हैं। जिन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल राहुल को बल्ले से कमाल दिखाना पड़ जाएगा, तो वही पहले वनडे में 2 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं और उनके नाम हैं रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी, जिन्होंने आईपीएल के माध्यम से ही अपनी जगह बनाई है।
मैच में शामिल होंगे 2 ऑलराउंडर
भारत और बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भारतीय टीम दो ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है। कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी अवसर दे सकते हैं। सुंदर ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।
निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उन्होंने कुल 88 रन बनाए थे, तो वहीं अक्षर पटेल का प्रदर्शन थोड़ा ठीक नहीं था, लेकिन उनसे यह उम्मीद है कि जल्द ही वह वापसी करेंगे। ज्ञात हो कि यह दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं ।
भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच में तेज गेंदबाजी की कमान तीन खिलाड़ियों पर है। उनकी कमान अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में होगी। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर काे अवसर दे सकते हैं इसी के साथ ही इस मैच में मोहम्मद सिराज को भी अवसर दिया जाएगा।
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल(उप कप्तान/विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर