BAN vs IND: भारतीय टीम (Team India) ने तीसरे वनडे मैच में अपनी दो हार का बदला ले लिया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के टीम को भारी अंतराल से हरा दिया है। 227 रनों से भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। ईशान किशन ने इस मैच में बहुत अच्छी पारी खेली। इस मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और जीत में बहुत योगदान किया है।
अब अपनी टीम की जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने भारत की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
जीत मिलने से खुश हुए
भारतीय टीम की जीत से सभी बहुत खुश है। इस जीत के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि
हमारी टीम से इसी तरह की जीत की उम्मीद थी। विराट और किशन ने इसे हमारे लिए तैयार किया। ईशान किशन ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने भी अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और उनका मार्गदर्शन किया।
हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं। अभी भी बेहतर करने का प्रयास करें। दुर्भाग्य से पहले दो मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हम टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास लाना चाहेंगे।
ईशान किशन ने दिया बयान
ईशान किशन ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ा। ईशान ने अपने दोहरे शतक जड़ने के बाद बयान दिया है और कहा है कि
मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एकदम सही विकेट था। मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति। गेंद को ठीक से देखना और उस पर शॉट लगाना चाह रहा था। मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। तो आपको अपने मौके का इंतजार करना होता हैं और उस मौके को अच्छी तरह से भुनाना होता हैं।
सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली। विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा। ढीली गेंदों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातचीत चल रही है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने इस मैच में जमकर बल्लेबाजी की और दोहरा शतक (210 रन) जड़े। इसी के साथ ही विराट कोहली ने शतक जड़ा। धवन 3 रन पर ही आउट हो गए। अक्षर पटेल 20 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें-बांग्लादेश दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को मिला होता मौका, तो भारत 3-0 से जीतता वनडे सीरीज