Ban vs IND: बांग्लादेश की जीत के बाद कप्तान लिटन दास ने बोली ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

Ban vs IND 1st ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे सीरीज (ODI) का पहला मुकाबला हुआ। ये मुकाबला बांग्लादेश के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में हुुआ। मैच में एक ब्रेक के बाद रोहित शर्मा ने खेला। बांग्लादेश के टीम ने टॉस जीता और इसी के साथ गेंदबाजी पहले करने का निर्णय किया। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी की।

टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 187 रन बनाए। लेकिन मेहदी हसन मिराज ने गेम अपने नाम कर लिया। भारत को बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से मात दी है। बांग्लादेश ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब भारत की हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को मिली हार पर अपना बयान दिया है।

Litton Das को हुई जीत की खुशी

मैच जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि

बहुत खुश। मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर काफी नर्वस था। मैंने आखिरी 6-7 ओवर में मेहदी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। सिराज और शार्दुल ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें रन बनाने से पूरी तरह रोक दिया। जब मैं और शाकिब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम आसानी से इसका पीछा कर सकते हैं, लेकिन जब हम दोनों आउट हो गए और भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की तो यह मुश्किल हो गया। मेहदी की शानदार पारी रही।

लिटन दास ने कहीं ना कहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की तारीफ कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

दमदार मुुकाबला

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम के सामने 187 रनों का टारगेट रखा था, जिसके बाद मैदा में उतरकर बांग्लादेश की टीम ने एक के बाद ताबड़तोड़ रन बनाए। आखिर में बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट गंवाकर भारतीय टीम के उद्देश्य को पूरा किया। इस मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें-IPL के सामने कुछ नहीं पाकिस्तान का PSL, विनिंग प्राइज में IPL आगे

- Advertisment -

Most Popular