Ind vs Ban: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के बाद अब बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई है। इस वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हाथों (2-1) से हार का सामना करना पड़ा है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के बारे में बताने जा रहे हैं।
पहले मुकाबले में केएल राहुल करेंगे कप्तानी
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस दौरान रोहित शर्मा के हाथ में गंभीर चोट लग गई थी, जिस कारण रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले से भी टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।
जिसके बाद अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी रोहित शर्मा टीम इंडिया से बाहर हैं। जिस कारण टीम इंडिया की कप्तानी पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है।
उनादकट को 12 साल बाद मिल सकता हैं मौका
केएल राहुल और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आयेंगे, वहीं मध्यक्रम पुजारा, कोहली और अय्यर के जिम्मे होगा. वहीं नंबर-6 पर पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, वहीं 2 स्पिनर अक्षर और अश्विन होंगे. सिराज और उमेश के साथ जयदेव उनादकट को 12 साल बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता हैं.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज