कहीं दूसरे मैच में न हो जाए पहले वनडे जैसे हाल, इसीलिए Rohit Sharma करा सकते हैं इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू

BAN vs IND: बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) के हाथ पहले वनडे मैच में हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरीके से तैयारी कर रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच भी उसी मैदान में खेला जाएगा, जहां पर पहला मैच खेला‌ गया। तीन मैचों की सीरीज में अभी बांग्लादेश 1-0 से आगे है, तो वहीं भारतीय टीम के पास केवल दो ही मौके हैं, जब वह सीरीज अपने नाम कर सकती है।

पहले मैच में कुलदीप जैन को टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 1 विकेट भी हासिल किया, तो वहीं अब दूसरे मुकाबले में दो और खिलाड़ियों को रोहित शर्मा डेब्यू करवाने वाले हैं। इनमें से एक खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले हैं, तो वहीं दूसरा विराट कोहली की।

Rahul Tripathi खेल सकते हैं पहला वनडे

अपने पहले वनडे मुकाबले का राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जोरदारी से इंतजार है। आयरलैंड दौरे पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पहली बार भारतीय टीम में एंट्री मिली थी। इसके अतिरिक्त जिंबाब्वे दौरे पर भी उनका चुनाव हुआ था, लेकिन वह इस सीरीज में केवल बैठे ही दिखाई दिए।

ज्ञात हो कि आईपीएल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बल्ला चलाया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को टीम में जगह दे सकते हैं।

करियर के बारे में बात की जाए तो राहुल त्रिपाठी ने केवल आईपीएल मैच ही खेले हैं। 76 आईपीएल में उन्होंने 1798 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 93 रन का है।

वनडे में Rajat Patidar का डेब्यू

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आरसीबी टीम का हिस्सा साल 2022 के आईपीएल में रहे थे। उन्होंने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से लोगों का ध्यान भी उन पर आकर्षित हुआ था। अभी तक लोगों को आईपीएल 2022 का उनका शतक याद है साल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने 49 गेंदों में 101 रन बनाए थे।

इस दौरान उन्होंने (Rajat Patidar)12 चौके और 7 छक्के मारे थे विराट कोहली के रजत पाटीदार(Rajat Patidar) बहुत ही ज्यादा करीबी हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उन पर अपनी नजर ड़ाल सकते हैं और वनडे में उन्हें डेब्यू का अवसर भी दे सकते हैं।

करियर के बारे में बात की जाए तो रजत ने भी अभी तक केवल आईपीएल मैच ही खेले हैं। 12 आईपीएल में उन्होंने 404 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 112 रन का है।

इसे भी पढ़ें-India Team 2023 Schedule | जानें टीम इंडिया के साल 2023 का पूरा शेड्यूल, विश्व कप से पहले 18 वनडे मैच खेलेगा भारत

- Advertisment -

Most Popular