जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम को मौजूदा समय में बेशक बहुत कम आँका जाता है लेकिन 90 के दशक के आखिरी सालों और 2000 के दशक के शुरुआती कुछ सालों में इस टीम के पास जिस दर्जे का लाइन-अप था वो दुनिया की किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखता था. हालांकि बाकी क्रिकेट टीमों के कई बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ़ बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अलग ही तरह के रिकॉर्ड कायम किए हैं. इसी सिलसिले में इस राइट-अप में हम बात करेंगे दुनिया के उन 3 बल्लेबाज़ों की जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाए हैं.
अंबाती रायडू
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू को बेशक टीम इंडिया में खेलने के अधिक मौके न मिले हो लेकिन जिस दर्जें के वह खिलाड़ी हैं, उनकी उस काबिलियत को हर कोई पहचानता है. हालांकि, दो वर्ष पहले रायडू ने लगातार नज़रअंदाज होने के कारण अंतरराष्ट्रीय से संन्यास भी ले लिया था, लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होनें अपने इस फैसले को टालते हुए संन्यास वापिस लेने का निर्णय किया था.
बहरहाल उन्हें जब टीम में शामिल किया गया है उन्होनें उस मौके का बखूबी फायदा उठाया है. इस दौरान रायडू ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 2013 से लेकर 2016 के बीच में कुल 9 मैच खेले जिसकी 7 पारियों के दौरान उन्होनें 123 की औसत के साथ 369 रन बनाए, इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वर्तमान समय में अपने खेल से सभी क्रिकेट प्रशंसको, विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया है. ये युवा खिलाड़ी हर रोज़ पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ कर नई-नई बुंलदियो को हासिल कर रहा है. इन्हीं उपलब्धियों के कारण आज बाबर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा कायम किया हुआ है.
इसके अलावा बाबर का जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम से तो उनके करियर के पहले मैच से ही एक अलग नाता रहा है. क्योंकि उन्होनें वर्ष 2015 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू ही इसी टीम के खिलाफ किया था. जहां बाबर ने अपने पहले मैच में ही अर्धशतक जड़ा था और तब से अब तक वह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ कुल 9 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होनें 114.75 के जबरदस्त बल्लेबाज़ी औसत के साथ कुल 459 रन बनाए हैं.
रविंद्र जडेजा
इस सूची में अंतिम नाम सीनियर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का है जिन्होनें जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 2010 से लेकर 2015 के बीच जितने भी मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं मौजूदा वक़्त में जडेजा भारतीय टीम में अपना दर्जा और बढ़ा चुके हैं. क्योंकि जडेजा पिछले दो तीन साल से टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर की भुमिका में नज़र आए हैं.
इसके अलावा जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले गए मुकाबलों की बात करे तो जडेजा ने 8 मैचों की 4 पारियों के दौरान इस टीम के खिलाफ 87.50 की बैलेंस औसत के साथ कुल 175 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी इसमें 61 रनों की नाबाद पारी जडेजा का जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर रहा है.