भारतीय टीम को लगातार निराशा ही मिल रही है। भारतीय टीम को पहले एशिया को रवाना होना पड़ा। उसके बाद T20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के हाथ निराशा लगी है। वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है तब से ही टीम इंडिया का बेहद बुरा हाल हो चुका है अब तो टीम इंडिया को सीरीज भी जीत पाना मुश्किल हो रहा है। बीसीसीआई भले ही बड़े बड़े दावे कर रही हो, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के पास अब तो खिलाड़ियों का भी टूटा पड़ चुका है।
BCCI के पास पड़ा सीनियर खिलाड़ियों का अकाल
टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस बात का दावा बीसीसीआई कर रही थी हालांकि यह बड़े-बड़े दावे झूठे होते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई कह रही थी कि उनके पास बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है जरूरत पड़ेगी तो वह दो टीमें भी एक साथ खिला सकते हैं, हालांकि ऐसा कुछ भी होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
मोहम्मद शमी के बाहर होने से ही पोल खुल गई है। मोहम्मद शमी की जगह पर बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जयदेव उनादकट को लेना पड़ा है।
इस वक्त भारतीय टीम इंजरी के बुरे दौर से काफी गुजर रही है। वर्ल्ड कप 2023 को खेलने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है और टीम इंडिया की हालत भारतीय फैंस को चिंता में डाल रहीं है।
टीम इंडिया की हालत वर्ल्ड कप के लिए चिंताजनक
टीम इंडिया की हालत किस्मत इतनी नाजुक होती जा रही है कि अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए चिंताजनक बन चुकी है। टीम इंडिया इंजरी से इस वक्त काफी जूझ रही है। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस के चलते बाहर चल रहे हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते खेल नहीं पा रहे हैं। जडेजा भी काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं।
यही नहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पैर के अंगूठे में चोट के चलते 7 दिसंबर 2022 को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम की ऐसी दशा देखकर बस यही सवाल लोगों के अंदर है कि टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप के लिए 11 खिलाड़ी मौजूद रह पाएंगे या नहीं।
Read More-क्या सच में संजू को मिला आयरलैंड से खेलने का ऑफर? अब खुद Ireland Cricket Board ने बताई सच्चाई