अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम अपने ही देश में वनडे विश्व कप 2023 खेलने वाली है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम को 25 वनडे मैच खेलने हैं। ये सारे मुकाबले में भारतीय टीम की मिशन वनडे विश्वकप की तैयारियों का ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) ने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को गौर करते हुए इसके लिए टाइट शेड्यूल भी बनाया है तो वहीं बोर्ड ने बारे में खुलासा किया है कि 2023 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की कमान किसके हाथों में जाने वाली है।
ये खिलाड़ी होगा कप्तान
भारतीय टीम की कैप्टेन्सी फिलहाल रोहित शर्मा के हाथ में है। यह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान रहने वाले हैं। फिलहाल बोर्ड t20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के वैकल्पिक तौर पर गौर करते हुए रोजर बिन्नी की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने निर्णय लिया है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार
‘यह तय है कि रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करेंगे।’
घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में रोहित का कप्तानी करियर अच्छा रहा है।
It is certain that Rohit Sharma will Captaining team India in the ODI World Cup 2023. (According to @abhishereporter)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 29, 2022
रोहित की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
रोहित शर्मा ने साल 2022 में बड़े टूर्नामेंट में अपनी खराब कप्तानी को लेकर कई बार ट्रोल किए गए। पहले एशिया कप T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर से बोर्ड उनपर भरोसा जता रही है। अगर उनका प्रदर्शन इस बार भी ठीक नहीं रहा तो उनके कप्तानी करियर की ये आखिरी कप्तानी होगी।
इसे भी पढ़ें-BCCI को ओलंपिक खिलाड़ियों के भले के लिए अपना 50% पैसा दे देना चाहिए : गौतम गंभीर