भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं पिछले दिनों उनकी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव चल रहे थे, जिसके बाद मीडिया में इसे लेकर अलग-अलग तरह की खबरें भी चल रही थी, लेकिन क्रिकेट फील्ड की बात करें तो शिखर धवन के दिन अंतरराष्ट्रीय टीम में अच्छे नहीं चल रहे हैं, वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं.

हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन भारत के लिए बहुत शानदार रहा है और कई मौकों पर उन्होंने टीम को कई अहम मैच अपने बल्लेबाजी के दम पर जिताएं हैं.

वर्ल्ड कप में दूसरी टीम के लिए खेल सकते हैं शिखर धवन

शिखर धवन को लगातार टीम इंडिया में लगातार इग्नोर किया जा रहा है चयनकर्ता उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं ऐसे में वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते शिखर धवन भविष्य के बारे में सोचते हुए किसी दूसरे देश के लिए भी अपना करियर प्रारंभ करने के बारे में सोच सकते हैं.

ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि शिखर धवन न्यूजीलैंड की टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि कई मौकों पर न्यूजीलैंड का क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आकर्षित रहा है और जिन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में जगह नहीं बन पा रही है उन्हें खिलाकर न्यूज़ीलैंड टीम अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है.

BCCI की नजरअंदाजी के बाद उठा सकते हैं बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से देखें, तो न्यूजीलैंड टीम शिखर धवन के लिए मुफीद साबित हो सकती है. एक तो टीम का प्रदर्शन हाल के वर्षों में शानदार रहा है, इसके अलावा भी वहां की खेल परिस्थितियां शिखर धवन की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकती है. साथ ही न्यूजीलैंड अधिकतर टी20 और वनडे मैच खेलता है, वह भी शिखर धवन के लिए बेहतर रहेगा. शिखर धवन को BCCI लगातार नजरंदाज कर रही हैं और इसी वजह से वह अब दूसरे देश से खेलने का ये बड़ा कदम उठा सकती है.

यह भी पढ़ें: एशिया कप में धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी