भारतीय टीम (Team India) को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार मिली, जिसके बाद टीम में बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। T20 फॉर्मेट खेलने के तरीके, उसके मैनेजमेंट और यहां तक की खिलाड़ियों स्टाफ में बदलाव भी हो रहे हैं।
पहले बीसीसीआई (BCCI) ने नई चयनकर्ता की समिति को बनाने का निर्णय लिया और अब वह भारतीय टीम की मैनेजमेंट में बदलाव करने के लिए तैयार है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब T20 फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान के साथ साथ अलग-अलग कोच भी रखे जाएंगे।
BCCI कर रही विचार
खबरों के अनुसार इस बात पर बीसीसीआई (BCCI) विचार विमर्श कर रही है कि T20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच नियुक्त किया जाए। भारतीय टीम का बिजी शेड्यूल ना केवल खिलाड़ी बल्कि सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी बहुत दिक्कत देने वाली बात है। अब ऐसे में राहुल द्रविड़ का फोकस सिर्फ वनडे और टेस्ट पर ही केंद्रित किया जा सकता है।
अधिकारी का बयान
इस बारे में बोर्ड विचार कर रहा है कि T20 फॉर्मेट के लिए एक नया कोच लाया जाए, जिसमें राहुल द्रविड़को लेकर अलग-अलग सवाल नहीं हो रहे हैं बल्कि टाइट शेड्यूल और फॉर्मेट की स्पेशलाइज़ टीम रेडी की जा रही है। T20 शेड्यूल आगे टाइट होने वाला है ऐसे में हमें बदलाव करने होंगे।
अधिकारी ने यह भी कहा है कि जनवरी तक भारतीय टीम को नया कप्तान और T20 सेटअप मिल सकता है। ज्ञात हो कि नई चयन समिति का बहुत जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। अब ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि नई समिति को T20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान का घोषणा कर सकती है जो कि हार्दिक पांड्या हो सकते हैं।
राहुल द्रविड़ हैं कोच
T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम का कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम पर दर्ज की, लेकिन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में वह कमाल टीम नहीं दिखा पाई। T20 वर्ल्ड कप एशिया कप में भारत को हार मिली, जिसके बाद अब लोग नए तरीकों की लगातार मांग कर रहे हैं।
भारतीय टीम लगातार खेल रही होती कई बार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भारतीय टीम के कोच रहे हैं, जो अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं। ऐसे में यह संभावना है कि T20 फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान और कोचिंग स्टाफ अलग हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-शिखर धवन की जगह इस खिलाड़ी को दूसरे वनडे में मौका दे सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा