बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप के पाकिस्तान में होने पर काफी दिनों से विवाद चल रहा था भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई का तर्क था की सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी और यह टूर्नामेंट दूसरी जगह स्थगित किया जाए. वही पीसीबी लगातार टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही आयोजित कराने पर दबाव बना रही थी. अब यह फैसला लिया गया है कि भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे और पाकिस्तान अपने सभी मैच घरेलू मैदानों पर खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है, जिसमें भारतीय टीम भी पाकिस्तान में लंबे अरसे के बाद खेलते हुए नजर आएगी. हालांकि पहले जय शाह ने टीम को भेजने से मना किया था, लेकिन आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद अब बीसीसीआई भारतीय टीम को 19 साल बाद पाकिस्तान भेज रही है.
पाकिस्तान की सरजमीं पर 1996 के बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. सुरक्षा के कारण 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ली गई थी और बांग्लादेश श्रीलंका और भारत के साथ सह मेजबान देश बना था. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के बात करें, तो यह पहला मौका होगा, जब यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा. इससे पहले केनिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जा चुकी है.
भारत और पाकिस्तान का होगा रोमांचक मैच
भारत और पाकिस्तान का रोमांच से भरपूर मैच लंबे अरसे बाद पाकिस्तान के स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम में 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. इसी कारण से टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों पहली बार पाकिस्तान की सरजमी में खेलते हुए नजर आएंगे.
इससे पहले यह दोनों टीमें सितंबर में आयोजित हो रहे एशिया कप में भी आमने-सामने होंगी. फैंस को उम्मीद है कि टूर्नामेंट में कम से कम 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अपने 19 साल के करियर को करेगा खत्म