सलमान खान को बॉलीवुड में एक दयालु और मददगार अभिनेता कहा जाता हैं और यह बात उन्होंने कई बार साबित भी की है. वह अपने करियर के दौरान अबतक कई लोगो को बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का मौका दे चुके हैं. आज हम आपकों उन पांच खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें दबंग खान ने बॉलीवुड में डेब्यू का मौका दिया था.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ के करियर को चमकाने का श्रेय पूरी तरह से दबंग खान को जाता है और इस बात को कैटरीना भी मानती है. कैटरीना के मुश्किल दिनों में सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में लिया था. इस फिल्म के बाद कैटरीना का करियर चमक गया था और आज वह बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है.
जरीन खान

खूबसूरत अभिनेत्री जरीन खान का करियर भी सलमान खान ने चमकाया था. जरीन को उन्होंने अपनी फिल्म ‘वीर’ में लिया था. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई, लेकिन हेट स्टोरी-2 में जरीन की काफी तारीफें हुई थी.
डेजी शाह
डेजी शाह को भी सलमान खान ने ही बॉलीवुड में मौका दिलाया था. डेजी शाह को दबंग खान ने अपनी फिल्म जय हो में मौका दिया था. हालाँकि, वह अपने बॉलीवुड करियर को ज्यादा लम्बा चला नहीं पाई है.
आतिया शेट्टी
शुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी को भी बॉलीवुड में लाने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है. सलमान खान ने आतिया को अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था.
स्नेहा उल्लास
एश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लास को भी सलमान खानने ही बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया था. सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ से मौका दिया था. हालाँकि, उनकी यह फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई थी.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE, मनोरंजन और देश-विदेश की ख़बरें देंगे.