भाभी जी घर पर है सीरियल के सभी कलाकारों का जीवन परिचय,Bhabhi ji ghar par hai ke sabhi kalakaro ka jivan Parichay, Bhabhi ji ghar par hain all cast anguri bhabhi real name

अगर आप 1xBET Online Betting से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए: 1xBET Online Betting   PROMOCODE वाले ऑप्शन पर आपको 1x_1137974 डालना हैं, जिससे आपकों 25000 तक का बोनस मिलेगा. PROMOCODE डालना भूलना नहीं.

भाभी जी घर पर है सीरियल के सभी कलाकारों का जीवन परिचय: एंड टीवी के सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर है’ बहुत ही ज्याता टीआरपी के साथ पॉपुलर होता जा रहा है. इस शो के सभी कलाकार दर्शकों का दिल जितने में कामयाब साबित हुए हैं.

इस शो की शुरुआत 2 मार्च 2015 से सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे से की गई थी. इस सीरियल को शशांक बाली ने निर्देशित किया है.

संजय एवं बिनैफर कोहली ‘भाभी जी घर पर है’ शो के निर्माता है. इनका एसिट-2 नाम का एक प्रोड्क्शन हॉउस है, जिसके तहत इन्होने इस शो का निर्माण किया है.

इस सीरियल की कहानी कानपुर में रह रहे दो पड़ौसी परिवारों की है. इन दोनों परिवारों के पतियों को एक-दूसरे की पत्नियों से प्यार हो जाता है.

ये दोनों ही इनसे मिलने के बहाने तलाश करते रहते है. जहाँ इनके सभी इरादे गलत साबित होते रहते है और ये दोनों ही फंसते जाते हैं.

यह 2 परिवार की कहानी है. पहला परिवार मनमोहन तिवारी का है, जिनके कच्छे बनियान का बिजनेस है. इनकी पत्नी का नाम अंगूरी है.

दूसरे परिवार से विभूति नारायण मिश्रा है, जो बेरोजगार है. इनकी पत्नी अनीता मिश्रा ग्रूमिंग क्लासेस चलाकर घर चलाती है और भी कई कलाकार है, जो इस सीरियल में धूम मचाते हैं. आज हम आपकों भाभी जी घर पर है के सभी कलाकरों के रियल नाम बताएंगे.

यह भी पढ़े : top 10 hindi movies | bollywood superhit movies | बॉलीवुड की 10 बेस्ट फिल्म

भाभी जी घर पर है सीरियल के सभी कलाकारों का जीवन परिचय, Bhabhi Ji Ghar Par Hai cast

आज के इस खास आर्टिकल में हम आपको भाभी जी घर पर है की अंगूरी भाभी, अनीता मिश्रा, मनमोहन तिवारी, आसिफ़ शेक और भी अन्य प्रसिद्ध कलाकरों के नाम बनाने जा रहें हैं.

अंगूरी भाभी का असली नाम, Anguri bhabhi ka real name

Anguri bhabhi real name, anguri bhabhi ka asli name or date of birth-min, Bhabhi ji characters real name

‘भाभी जी घर पर है’ इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली इस खूबसूरत ऐक्ट्रेस का नाम शुभांगी अत्रे है. इनका जन्म 11 अप्रैल 1981 को इंदौर में हुआ था.

ये एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, जिन्हें कस्तुरी के अभिनय के लिए जाना जाता है. ‘कसौटी जिन्दगी की’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुकी है.

शुभांगी वर्तमान समय में भाभी जी घर पर है. में अंगूरी भाभी का अभिनय कर रही है. जिसमे ये एक सीधी-साधी गाँव की महिला है, जो बिल्कुल कोई भी बाते जल्दी नही समझ पाती हैं.

इस वजह से इनके पति मनमोहन तिवारी इन्हें बौडम कहते हैं. लेकिन शुभांगी असल जिन्दगी में पढ़ी-लिखी मॉडल है. ये शादीशुदा है, शुभांगी अत्रे के पति का नाम पियूष पुरे है. इनकी 13 साल की बेटी भी है, जिसका नाम आशी है. शुभांगी अपने एक एपिसोड के 40000 रूपये लेती है.

ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है के सभी कलाकारों का असली नाम

सौम्या टंडन (अनीता मिश्रा) 

नाटक में अनीता मिश्रा एक काफी पड़ी लिखी महिला है जो ग्रूमिंग क्लासेस चलाकर अपना घर चलाती है इन्हें सब लोग गोरी मेम कहते है.

इनके पति विभूति नारायण मिश्रा है जो एक बेरोजगार है. इन्हें सब “नल्ला” कहकर बुलाते हैं.

old anita bhabhi real name, somya tondan -min

सौम्या टंडन (अनीता मिश्रा)

सौम्या टंडन एक भारतीय टीवी अभिनेत्री है. इनका जन्म 3 नवम्बर 1984 को भोपाल में हुआ था. इन्होने अपने करियर में मॉडलिंग भी की है.

ये ‘फेमिना गर्ल’ 2006 थी. इन्होने इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना की सहायक चरित्र अभिनेत्री की भूमिका को निभाया है. इसके साथ ही ये कई सीरियलों और एड भी कर चुकी है.

असल जिंदगी में इनके पति एक बैंकर है. जिनका नाम सौरभ देवेन्द्र सिंह है. हाल ही में अनिता ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसका नाम ‘मिरान’ है. सौम्या हर एक दिन के एपिसोड के 55 से 60 हजार रूपये लेती थी.

सौम्या टंडन 2015 से ही इस शो का हिस्सा रही थी लेकिन कुछ कारणों के वजह से उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया और 15 अगस्त को सौम्य टंडन ने इस शो को छोड़ दिया.

‘भाभी जी घर पर है’ की नई अनीता भाभी

new bhabhi ji name, Nehha Pendse bhabhi ji ghar par hain, new anita mishra bhabhi-min

वर्तमान समय में नेहा पेंडसे एंड टीवी के शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अनीता मिश्रा का किरदार निभा रही है. इनका जन्म 29 नवम्बर 1984 को मुंबई में हुआ था.

विभूति नारायण मिश्रा का असली नाम, जन्मदिन और जीवन परिचय

vibhuti narayan mishra real name, vibhuti narayan real nameAsif shek

भाभी जी घर पर है के विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम आसिफ़ शेक है.

आशिफ शेक एक टीवी कलाकर है. इनका जन्म 11 नवम्बर 1964 को दिल्ली में हुआ था. इन्होने अपने करियर में सीरियलों के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है.

इन्होने सबसे पहले ‘हम लोग’ नामक सीरियल से शुरुआत की थी. 1991 में यारा दिलदारा में मुख्य भूमिका की, इनकी भूमिका दर्शकों को बहुत पसंद आयी. जिसके बाद इन्होने अपने करियर में और भी कई फिल्मे की हैं.

वर्तमान समय में ये ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरियल में  इन्हें इनकी पत्नी अनीता प्यार से विभु कहते है, जो एक पड़ा-लिखा बेरोजगार है.

अपनी डिंगो से सभी को बेवकूफ बनाता रहता है. विभूति अपने पड़ौस की अंगूरी भाभी को बहुत ही पसंद करता है. इन्हें वो अपनी बातों से कई बार बेवकूफ बनाकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. लेकिन आसिफ शेख की फॅमिली में इनकी पत्नी का नाम जेबा है. आशिफ रोज हर दिन के एपिसोड के 70000 बतौर तनख्वाह लेते हैं.

यह भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी किरदारो का रियल नाम | Real name of all characters taarak mehta ooltah chashmah

मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) का असली नाम, जन्मदिन और जीवन परिचय

manmohan tiwari real name, manmohan tiwari ka janmdin

रोहिताश गौड़ (मनमोहन तिवारी)

रोहिताश गौड़ एक टेलीविजन अभिनेता है. इनका जन्म 24 मार्च 1966 को चंडीगढ में कालका के पास हुआ था. इन्हें बचपन से ही टीवी पर आने का शौक था.

इन्होने 1997 में जय हनुमान धारावाहिक से डेब्यू किया था. टीवी धारावाहिक के बाद 2001 में वीर सावरकर फिल्म की थी. इसके साथ इन्होने थिएटर भी किये है.

वर्तमान समय में ये एंड टीवी के धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ में मनमोहन तिवारी का अभिनय कर रहे है. जो कच्छे बनियान का बिजनेस करते है.

इन्हें अपने पड़ोस में अनीता भाभी से प्यार हो गया है. मनमोहन जिनसे मिलने और बाते करने के बहाने करते रहते है, लेकिन मनमोहन अपनी पत्नी अंगूरी का भी ख्याल रखते हैं.

ये अंगूरी भी इनके लिए इनका मनपसन्द भोजन बनाती रहती है. रियल लाइफ में इनकी पत्नी रेखा गौड़ और इनकी दोनों बेटियों का नाम गीति गौड़, संगीति गौड़ है. रोहिताश को हर एक एपिसोड से 60-70 हजार रूपये मिलते है.

योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह)  

योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह)

योगेश त्रिपाठी एक भारतीय टीवी कलाकार है. इनका जन्म 11 अगस्त 1979 को राठ हमीरपुर उत्तर भारत में हुआ था. अपने पिता की रजामंदी के बावजूद इन्होने ये कदम उठाया और आज ये हास्य के सुपरहिट कलाकार बन चुके है.

शुरुआत में इन्होने भारतेन्दु अकादमी ऑफ़ ड्रामेट्रिक आर्ट्स में थिएटर किया था. कई सालों के ऑडिशन के बाद इन्हें विज्ञापन फिल्मों में काम मिला. उसके बाद ऍफ़ ई आर, जीजा जी छत पर है, लापतागंज जैसे कई सीरियल किये है. इसके अलावा पा, दिलफिरे, बुलबुल शार्ट फिल्म में काम किया है.

वर्तमान समय में योगेश एंड टीवी के हास्य शो ‘भाभी जी घर पर है’ में दरोगा हप्पू सिंह का अभिनय कर रहे है, जो एक रिश्वतखोर है और हर समय अपने नौ-नौ ढइया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी की बाते करके लोगो को इमोशनल करते रहते हैं.

इस सीरियल में इनके डायलॉग दर्शकों को खूब हंसाते है. हप्पू की जबर्दस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब मनोरंजित करती है. रियल लाइफ में योगेश बहुत ही एज्युकेटड है. इनकी शादी हो चुकी है. इनकी पत्नी का नाम सपना त्रिपाठी और बेटे का नाम दक्ष त्रिपाठी है. इन्हें रोज एक एपिसोड के 35000 रूपये मिलते हैं.

भाभी जी घर पर है मे अनोखे लाल सक्सेना (सानन्द वर्मा) का जीवन परिचय 

सानन्द वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना)

सानन्द वर्मा एक हिंदी टेलीविजन कलाकर है, जिन्होंने कई फिल्मे भी की है. इनका जन्म 24 अप्रैल 1982 को पटना में हुआ था. इन्होने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

इन्होने अपने करियर में मर्दानी, पटाखा और रेड जैसी फिल्मे की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ ‘छिछोरे’ फिल्म भी की है. इन्होने एफ आई आर, अदालत और सी आईडी जैसे सीरियल में काम किया है.

वर्तमान समय में सानन्द ‘भाभी जी घर पर है’ में अनोखे लाल सक्सेना का अभिनय कर रहे हैं, जो दिमाग से थोड़ा मेंटल है. सक्सेना अपनी अजीबोगरीब एक्टिंग से दर्शको को खूब हंसाता है.

सक्सेना का ये डायलॉग ‘आई लाईक ईट’ बहुत ही फेमस है. इन्हें बिजली की तारो से करेंट लेना, सभी लोगो से थप्पड़ खाना और पांगलपन की हरकतों में अजीबोगरीब हरकते करने में जा आता है. ये रोज के एपिसोड के 15000 रूपये लेते हैं.

राकेश बेदी (भूरे लाल)

राकेश बेदी (भूरे लाल)

राकेश बेदी टीवी सीरियलों के ही नही टीवी के भी बहुत बड़े कलाकार है. इनका जन्म 1 दीसम्बर 1954 को नई दिल्ली में हुआ था. इन्हें बचपन से ही एक्टर बनने की ख्वाहिश थी. बाद में पढ़ाई पूरी करते ही राकेश ने थिएटर की दुनिया में कदम रखा.

बाद में इनकी रूचि अभिनय की दुनिया में ज्यादा बढ़ती देख इनके पिता जी ने इन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया पुणे से अभिनय का कोर्स के लिए भेज दिया.

मुंबई आकर इन्होने श्रीमान-श्रीमती, दूरदर्शन के हिट शो ये जो जिन्दगी है, सब टीवी के शो यस बॉस जैसे कई सीरियलों में काम किया. इनकी पहली फिल्म 1979 में संजीव कुमार के साथ ‘हम तुम्हारे’ से की थी. हास्य फिल्मों में इन्होने काफी फिल्मे की है, जिनमे से मेरा दामाद और चश्मे बद्दूर, हीरो नम्बर-1 जैसी कई कॉमेडी फिल्मे हैं.

वर्तमान समय में राकेश बेदी जी एंड टीवी के शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी (शिवांगी आत्रे) के पिता का अभिनय कर रहे है, जिसमें इनका नाम भूरे है. अंगूरी प्यार से इन्हें डेडू कहती है. भूरे भी अपनी बेटी अंगूरी से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उसके पति मनमोहन तिवारी के बिजनेस से बहुत चिढ़ते है.

इस सीरियल में भी राकेश बेदी साहब अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रहे हैं. राकेश शर्मा जी को हर एक एपिसोड के 25 हजार रूपये लेते हैं.

सोमा राठौड़ (रामकली)

सोमा राठौड़ (रामकली)

सोमा राठौड़ हिंदी टेलीविजन की जानी पहचानी अभिनेत्री है, जिनका जन्म रायपुर छतीसगढ़ में हुआ था. इन्होने सब टीवी के हास्य शो ‘लापतगंज’ से की थी, जिसके बाद ‘जीजा जी छत पर है’ और ‘में आई कमइन मेडम’, नीली छतरी वाले में अभिनय कर चुकी है. इन्होने कई फिल्मे भी की है.

भाभी जी घर पर है इस सीरियल में सोमा राठौड़ मनमोहन तिवारी की माँ रामकली का अभिनय कर रही है, जो अपनी बहु अंगूरी को बहुत प्यार करती है.

जब भी अंगूरी रोती है या कोई भी परेशानी में होती है, तो रामकली उसकी हर परेशानी में उसका साथ देती है और अपने बेटे को थप्पड़ मारती रहती है, जो इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. सोमा अपने एक एपिसोड का 25000 प्रति एपिसोड लेती है.

भाभी जी घर पर है में गुलफामकली का जीवन असली नाम और पूरा परिचय

फाल्गुनी रजनी (गुलफामकली)

फाल्गुनी रजनी का जन्म 5 फरवरी 1975 को मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ था. इन्होने पढ़ाई के साथ ही नौकरी भी की थी, लेकिन किस्मत इन्हें अभिनय की दुनिया में ले गई और इन्होने 2015 में गुजराती फिल्म गुजुभई द ग्रेट से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इन्हें कई हिंदी फिल्मों में भी देखा जा चूका है. यारा सिली सिली, बीवी डोट कॉम और केश ओन डिलीवरी जैसी फिल्मो में फाल्गुनी नजर आ चुकी है. इन्होने कई सीरियलों में काम किया है.

वर्तमान समय में फाल्गुनी रजनी ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल में एक कोठे वाली गुलफामकली का अभिनय कर रही है. गुलफामकली बहुत चुलबुली लड़की है, वो सभी लोगो को पैसों की खातिर फंसाती है और उनसे पैसों को एठती है.

कमिश्नर से लेकर गली मोहल्ले के लड़के हो या पुरुष गुलफामकली को गुल्लो कहते है. इस करेक्टर को करने के फाल्गुनी रोज की 20000 बतौर तनख्वाह लेती है.

यह भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की रीटा रिपोर्टर ने कर ली है शादी, जाने इनकी लव स्टोरी के बारे में

भाभी जी घर पर है के टिका राम का असली नाम, टीका मलखान रियल नाम

वैभव माथुर (टिका राम)

वैभव माथुर टीवी सीरियलों के जाने-माने अभिनेता है. इनका जन्म जयपुर राजस्थान में हुआ था. इनकी शिक्षा यूनिवर्सिटी राजस्थान से हुई है. इन्होने ग्रेजुएशन किया है.

ये रियल लाइफ में शादीशुदा और एक बेटी के पिता है. इन्होने 2008 में ”हल्ला” फिल्म में काम किया है. जो और भी कई सीरियलों में नजर आते है. इनकी हालिया फिल्म ”धमाल” रह चुकी है.

इन्हें वर्तमान समय में एंड टीवी के हास्य शो ‘भाभी जी घर पर है’ में देखा जा रहा है. इस सीरियल में इनका नाम टिका राम है, जो अपने दोस्तों के साथ नल्ले बैठकर इसकी टोपी उसके सर करने में बहुत मजा आता है.

ये गली के नुक्कड़ में बैठकर लड़कियों को छेड़ते है. विभूति और मनमोहन के हाथो बार-बार थप्पड़ भी खाते रहते हैं. इस शो में एक एपिसोड करने का वैभव 25000 रूपये रोजाना के लेते हैं.

भाभी जी घर पर है के मलखान का असली नाम

दीपेश भान (मलखान)

दीपेश भान टीवी के कलाकारों में से जाने-माने कलाकार है. इनका जन्म 11 मई नयी दिल्ली में हुआ था. इन्होने बीए तक की पढ़ाई की है.

इन्होने फालतू अटेंम्प चटपटी कहानी 2007 से डेब्यू किया था. इसके बाद ”में आई कमइन मेडम’ में भी नजर आ चुके है. इन्होने और भी कई फिल्मो में छोटा-मोटा रोल किया है. दीपेश ने इस शो में काफी कामयाबी पाने के बाद 2019 में शादी कर ली है.

वर्तमान समय में दीपेश ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल में मलखान का अभिनय कर रहे हैं, जो अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते रहता है.

गुलफामकली के कोठे पर मुजरा देखना, लडकियों को छेड़ना और कई बार उलटे-सीधे कामों की वजह से बेवजह मार खाना भी मलखान के करेक्टर में शामिल है. दीपेश इस करेक्टर के लिए एक दिन के 20-25 हजार रूपये लेते हैं.

 अक्षय पाटिल (पेलू का रियल नाम )

अक्षय पाटिल (पेलू)

अक्षय पाटिल एक टीवी कलाकार है. इन्होने इस सीरियल में एक ऐसे रिक्शे वाले का अभिनय किया है, जो बिना बोले अपनी मुस्कान से ही दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रहे हैं.

पेलू चौरसिया अपनी बातों को पर्ची में लिखकर जवाब देता है. उसे पता है कि लोगों के गम में कैसे गाने बजाने हैं. जब भी कोई दुखी होता है, तो पेलू उनके लिए गमभरे गाने अपने रिक्शे में रेडियो में बजा देता है और हर बात में मुस्कुरा देता है.

पेलू रिक्से के अलावा एरोप्लेन भी चलाना जनता है. विभूति के चाचा की शादी में जब सब लोग लन्दन जा रहे होते हैं, तो प्लेन में खराबी आ जाती है. जिसे पेलू ठीक कर उड़ा ले जाता है. इस मुस्कुराहट के लिए अक्षय को महीने में 4-5 लाख रूपये आराम से मिल जाते हैं.

अगर आप 1WIN Online Betting से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए: https://1wtfxn.top

PROMOCODE वाले ऑप्शन पर आपको HHH619 डालना हैं, जिससे आपकों 25000 तक का बोनस मिलेगा. PROMOCODE डालना भूलना नहीं. अन्यथा आपकों बोनस नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों का असली नाम