टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी ना किसी कारण से हमेशा खबरों में बने रहते है कभी मैदान पर उनके प्रदर्शन को लेकर, तो कभी ऑफ द फील्ड हार्दिक अपनी ग्लैमरस लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.  आईपीएल 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे और उन्ही की कप्तानी की बदौलत टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. 2022 में अपने पहले ही सीजन में हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

टेस्ट को अलविदा कहेंगे हार्दिक पांड्या

बड़ौदा के इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में अपनी अलग ही जगह बनाई है. हार्दिक पांड्या नियमित रूप से सीमित ओवरों में भारतीय टीम का लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट से काफी समय से टीम से बाहर है. ऐसे में उनके रिटायरमेंट लेने की अटकलें भी लगनी शुरू हो चुकी है, क्योंकि कई हरफनमौला खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट छोड़ वनडे और टी-20 में ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं.

पांच साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट मैच

हार्दिक पांड्या ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व किया था, इसके बाद से वह टी20 और वनडे टीम में नियमित रूप से नजर आए हैं, लेकिन टेस्ट टीम से वह बाहर ही चल रहे हैं गौरतलब है कि भारतीय टीम में एक प्रतिभाशाली फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की आवश्यकता हमेशा से रही है, लेकिन इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या टीम का लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर है.

हालांकि इस दौरान वह लगातार चोट से जूझते नजर आए हैं और एक विवाद में पड़ने के कारण उन पर कई महीनों का प्रतिबंध भी लगा था.

हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस और बढ़ते वर्क लोड के कारण भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं यू तो भारतीय टीम को अगले 2 वर्षों के दौरान ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का दौरा भी करना है जहा ऑलराउंडर का महत्व बढ़ जाता है, लेकिन हार्दिक पांड्या इस दौरान भारतीय टीम पर साथ नजर नहीं आएंगे और भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई को नए खिलाड़ी तैयार करने का शानदार मौका मिल सकता है.