बूगीमैन WWE इतिहास के सबसे डरवाने रेसलर्स में से एक है. दरअसल, बूगीमैन को केंचुए खाने की आदत है. जिससे अन्य लोग उनके आसपास भी भटकने से कतराते है.
बूगीमैन को अधिकतर लोग उनके केंचुए खाने की आदत से ही जानते हैं. हालांकि, अब वह WWE रिंग में नजर नहीं आते हैं, लेकिन कीड़ों को खाने की आदत से उन्होंने WWE में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी.
WWE के किसी भी रेसलर्स को उनसे फाइट करना पसंद नहीं था, क्योंकि वह अपने विपक्षी रेसलर को केंचुओं का स्वाद जरुर चखाते थे. बूगीमैन को इस हफ्ते के रॉ रीयूनियन में भी देखा गया था. आज हम आपकों WWE के तीन ऐसे बड़े नामों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्हें बूगीमैन सिंगल्स मैच में पिन करके हरा चुके हैं.
द मिज
द मिज फिलहाल WWE में एक बेबीफेस रेसलर के तौर पर दिख रहे हैं, लेकिन WWE में लम्बे समय तक वह हील रेसलर का किरदार भी निभा चुके हैं. अपने शुरूआती दिनों में भी द मिज ने एक हील रेसलर के तौर पर ही कंपनी के लिए काम किया था.
इस दौरान साल 2006 के Armageddon पीपीवी में मिज का एक सिंगल्स मैच बूगीमैन के साथ हुआ था. इस मैच में उम्मीद थी, कि मिज जैसा युवा रेसलर बूगीमैन को कड़ी टक्कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. बूगीमैन ने आसानी से मिज को पिन कर दिया था और मैच को अपने नाम कर लिया था.
जेबीएल
जेबीएल भी WWE का एक बहुत बड़ा नाम है. वह WWE के पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. उनका भी एक सिंगल्स मुकाबला रॉयल रंबल 2006 में बूगीमैन के साथ हुआ था.
इस समय जेबीएल WWE के दिग्गज रेसलर्स में से हुआ करते थे, लेकिन उनके जैसे दिग्गज रेसलर को भी बूगीमैन के सामने हार मानने के लिए मजबूर होना पड़ा था. रॉयल रंबल 2006 में हुए इस मैच में बूगीमैन ने जेबीएल पिन करके हरा दिया था.
फिन्ली

फिन्ली का भी WWE करियर काफी अच्छा रहा है. सन होरेंसवोगल को भी WWE में अपने साथ फिन्ली ही लेकर आये थे. 13 फरवरी 2007 की स्मैकडाउन में फिन्ली और बूगीमैन के बीच मुकाबला हुआ था. फिन्ली को भी बूगीमैन ने पिन करके हरा दिया था.
इन दोनों की फ्यूड काफी जबरदस्त रही थी, क्योंकि जहां इस फ्यूड में फिन्ली का साथ होरेंसवोगल दे रहे थे. वहीं बूगीमैन के साथ इस दौरान छोटा बूगीमैन भी देखने को मिला था.