ब्रेट ली जैसे दिग्गज ने अर्शदीप सिंह को बताया अपना सबसे पसंदीदा तेज गेंदबाज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपने-अपने गेंद से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। इस युवा गेंदबाज के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा है। अर्शदीप सिंह ने टी-20 फॉर्मेट के अतिरिक्त वनडे फॉर्मेट में भी अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। खासकर की जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने अपनी अलग जगह बना ली है।

अर्शदीप सिंह ने अपने करियर में 23 मैचों में अभी तक 33 विकेट हासिल किए। नई गेंदों के अतिरिक्त गेंदबाज ने डेथ ओवर्स में भी अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन अब आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी अर्शदीप सिंह के खेल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

ब्रेट ली का मानना है अर्श ने करें जिम

असल में, आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का ऐसा मानना है कि कई बार बहुत ज्यादा सलाह अच्छी नहीं होती है। अर्शदीप पर भी कुछ ऐसा ही लागू होता है। युवा तेज गेंदबाज को इधर उधर की सलाह से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हालात को बेहतर तरीके से संभाल लेंगे।


इसी के साथ ही ब्रेट ली का यह भी मानना है कि अर्शदीप सिंह को जिम में बहुत अधिक समय नहीं लगाना चाहिए। खासकर कि उस वक्त जब अपने करियर के शुरुआत में चल रहे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बहुत अधिक जिम को जीवन के लिए खतरनाक मानते हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह को इसे बचाव रखने की सलाह दी है। अर्शदीप सिंह को लेकर ब्रेट ली ने कहा कि वो मेरा फेवरेट इंडियन लेफ्ट आर्म पेसर है।

इन खिलाड़ियों का दिया उदाहरण

तेज गेंदबाज ब्रेट ली बुमराह दीपक चाहे जैसे गेंदबाजों का उदाहरण देते हुए बोला कि जिम वर्कआउट के कारण दोनों खिलाड़ियों को चोट का शिकार होना पड़ गया। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी बोला कि अधिक से बचाव करना चाहिए।

ऐसा मानना है कि बिना अधिक वर्कआउट से भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं वह बेहतरीन गेंदबाज हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज होने की वजह से लोग उनको सलाह देंगे, लेकिन मेरा मानना है कि वह बिना जिम के ही बेहतर काम कर पाएंगे। उन्हें इससे बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-‘हम संजू को नहीं खिला सकते…’ शिखर धवन ने बताया, आखिर क्यों किया गया सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर

- Advertisment -

Most Popular